चंबा-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल

भारी बारिश के चलते होली क्षेत्र में बिगड़े हालात सामान्य हो रहे हैं। चंबा-होली मार्ग पर लूणी घार के समीप डंगा गिरने से बंद पड़ी बड़े वाहनों की आवाजाही सोमवार को करीब चार दिन बाद शुरू हो गई है जिससे स्थानीय सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि शुक्रवार को उक्त मार्ग पर लूणी घार के समीप डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया था। लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। होली में बसें नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 05:37 PM (IST)
चंबा-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल
चंबा-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल

संवाद सहयोगी, होली :

भारी बारिश के चलते होली क्षेत्र में बिगड़े हालात सामान्य हो रहे हैं। चंबा-होली मार्ग पर लूणी घार के समीप डंगा गिरने से बंद पड़ी बड़े वाहनों की आवाजाही सोमवार को करीब चार दिन बाद शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि शुक्रवार को उक्त मार्ग पर लूणी घार के समीप डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई थी। हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल करवा दिया गया था, लेकिन, बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। होली तक बसें नहीं पहुंचने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लूणी घार से होली की दूरी करीब दस किलोमीटर है। ऐसे में मार्ग के बंद रहने के कारण चार दिन तक लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहीं। लोगों का कहना है कि जब भी भारी बारिश होती है तो चंबा-होली मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने या फिर डंगे टूटने जैसी समस्या पेश आती है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पुख्ता प्रबंध करने की जरूरत है। चंबा-होली मार्ग पर सोमवार को बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। मार्ग पर जब भी इस तरह की परेशानी पेश आती है तो विभाग द्वारा समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है।

एसके धीमान, सहायक अभियंता लोनिवि होली।

chat bot
आपका साथी