वेलफेयर एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर मंथन

चंबा जिला मुख्यालय के इरावती होटल में वेलफेयर एसोसिएशन चंबा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 04:42 PM (IST)
वेलफेयर एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर मंथन
वेलफेयर एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर मंथन

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय के इरावती होटल में वेलफेयर एसोसिएशन चंबा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान आरके महाजन ने की। बैठक में जिला मुख्यालय की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें बताया कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही चंबा में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जिले में हर तरफ कूड़ेदान के पास कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं, जिस कारण लोगों को बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बन गया है। आने वाले कुछ दिनों के बाद चामुंडा मंदिर में जातर मेले का आयोजन किया जाएगा, लेकिन ऐतिहासिक धरोहरों की रखरखाव न होने के कारण लोगों को दिक्कत पेश आ सकती है। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां रंग-रोगन समेत अन्य व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को दिक्कत पेश आए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज द्वारा आश्वासन के बावजूद ओपीडी में बुजुर्ग लोगों के लिए प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इस मौके पर तेज सिंह जसरोटिया, विश्वनाथ, सुरेश कश्मीरी, मदन कुमार, बलदेव एके भारद्वाज, केवल, संजू, दर्शन कुमार मेहता, ओम प्रकाश, पूर्ण सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी