सिहुंता में लावारिस पशु बने परेशानी का सबब

संवाद सूत्र, सिहुंता : तहसील मुख्यालय में निर्माणाधीन गोसदन का कार्य अधर में लटकने से लावारिस पश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 03:01 AM (IST)
सिहुंता में लावारिस पशु बने परेशानी का सबब
सिहुंता में लावारिस पशु बने परेशानी का सबब

संवाद सूत्र, सिहुंता : तहसील मुख्यालय में निर्माणाधीन गोसदन का कार्य अधर में लटकने से लावारिस पशु किसानों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। लावारिस पशु खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से गोसदन का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। स्थानीय किसान ओंकार ¨सह चौहान, रतन कुमार, मुंशी राम, मनोहरलाल, सरदार ¨सह, माधो राम, चमन ¨सह, डिंपल ठाकुर व मनीष कुमार ने बताया कि सिहुंता के चन्हाल खड्ड के साथ गोसदन का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। इससे उन्हें लावारिस पशुओं के आतंक से निजात मिलने की आशा जगी थी, मगर अकारण पिछले छह-सात महीने से गोसदन का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि कृषि उनका मुख्य व्यवसाय है और परिवार का पालन-पोषण भी कृषि पर निर्भर है लेकिन लावारिस पशुओं के आतंक के कारण अधिकतर किसान अब खेतीबाड़ी करना भी छोड़ रहे हैं।

उधर, पंचायत सिहुंता के प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि चन्हाल खड्ड पर गोसदन के लिए प्लाट तैयार करवाया जा रहा है, लेकिन वन भूमि होने के कारण विभाग ने कार्य पर रोक लगा दी है।

वही, एसडीएम भटियात अश्वनी सूद ने बताया कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए सभी कागजात तैयार करके डीएफओ डलहौजी को भेज दिए गए हैं। अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही गोसदन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी