छह माह बाद खुला चंबा चौगान

चंबा हिमाचल दिवस पर चंबा के चौगान मैदान को सेामवार को आम जनमानस के लिए खोल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 11:03 PM (IST)
छह माह बाद खुला चंबा चौगान
छह माह बाद खुला चंबा चौगान

संवाद सहयोगी, चंबा : हिमाचल दिवस पर चंबा के चौगान मैदान को सेामवार को आम जनमानस के लिए खोल दिया गया है। चौगान खुलने के बाद यहां लोगों की चहल-कदमी आरंभ हो गई है। करीब छह महीने के बाद चौगान मैदान खोला गया है। प्रशासन की ओर से इतने दिनों तक देखरेख करने के बाद चौगान के बीचोंबीच घास उग आई है व घास की कटाई भी बढि़या तरीके से की गई है। जगह-जगह मिट्टी को ढक दिया गया है । स्थानीय निवासी अमन कुमार, विशाल धीमान, गौरव महाजन, संजीव कंमार, रवि शर्मा, कमल, रमिदर सिंह, गणेश कुमार, अभय कुमार, यशपाल राणा व रमन का कहना है कि प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद चंबा चौगान को बढि़या बना दिया है, जिससे चंबा चौगान और भी खूबसूरत हो गया है। हालांकि अभी भी चौगान के किनारे घास उगाने का प्रयास किया जा रहा है। चौगान के सभी गेट खोल दिए गए हैं तथा कंटीली तारों को हटा दिया गया है। लोगों ने हरी घास पर पीपल के पेड़ के नीचे काफी समय बिताया।

chat bot
आपका साथी