बरात से लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में मौत

तुनुहट्टी-लाहड़ू मार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:01 AM (IST)
बरात से लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में मौत
बरात से लौट रहे दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में मौत

संवाद सहयोगी, बकलोह : तुनुहट्टी-लाहड़ू मार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हरिगिरी अस्पताल ककीरा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मान सिह व 32 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र गंधर्व सिंह निवासी गांव बैरियां पंचायत तारागढ़ तहसील भटियात के रूप में हुई है। 34 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव तारागढ़ घायल है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति कुडेरा गांव में शादी समारोह में गए थे। वहां से तड़के कार (एचपी-57-3601) में घर के लिए रवाना हुए थे। कार घारी नामक स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। इसकी आवाज मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति को सुनाई दी। उसने तारागढ़ पंचायत के प्रधान विजेंद्र कुमार को सूचना दी। प्रधान ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। कुछ ही देर में स्थानीय लोग, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा होने के कारण घायलों को ढूंढ़ने में काफी समय लग गया। अनिल कुमार व प्रवेश कुमार ने दम तोड़ दिया था, जबकि संदीप कुमार गंभीर घायल था। लोगों व पुलिस ने उसे हरिगिरी अस्पताल ककीरा पहुंचाया। यहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वाद में डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर चुवाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

-------

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। खाई गहरी गहरी होने के कारण शवों व घायल को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।

रोहिन डोगरा, डीएसपी डलहौजी

chat bot
आपका साथी