साहो-परोथा मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से बच्चा घायल

साहो-परोथा सड़क पर शनिवार सुबह सलून मोड़ के समीप एक बच्चे के पैर पर मोटरसाइकिल का टायर चढ़ने से वह घायल हो गया। बच्चे का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में किया गया है जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। सुलेमान पुत्र हुसैन अली शनिवार सुबह जब अपनी बहन के साथ सड़क से होते हुए घर जा रहा था तो एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल का टायर सुलेमान के पांव पर चढ़ा दिया जिस कारण उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। सुलेमान की बहन जब तक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ती तब तक वह भाग चुका था। इसके बाद सुलेमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 05:40 PM (IST)
साहो-परोथा मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से बच्चा घायल
साहो-परोथा मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से बच्चा घायल

संवाद सहयोगी, साहो : साहो-परोथा सड़क पर शनिवार सुबह सलून मोड़ के समीप एक बच्चे के पैर पर मोटरसाइकिल का टायर चढ़ने से वह घायल हो गया। बच्चे का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में किया गया है, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। सुलेमान पुत्र हुसैन अली शनिवार सुबह जब अपनी बहन के साथ सड़क से होते हुए घर जा रहा था तो एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल का टायर सुलेमान के पांव पर चढ़ा दिया, जिस कारण उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया। सुलेमान की बहन जब तक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ती तब तक वह भाग चुका था। इसके बाद सुलेमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग से ऐसे तेज रफ्तार चालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आए दिन साहो में ऐसी छुटपुट घटनाएं देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस के बार-बार नाके लगाने के बाद भी ऐसे चालक तेज रफ्तार से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यदि समय रहते ऐसे वाहन चालकों पर लगाम नहीं कसी जाती है तो आने वाले समय में भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।

chat bot
आपका साथी