बकलोह मार्ग पर गड्ढों की भरमार, वाहन चालक परेशान

ककीरा की ओर से बकलोह की ओर जाने वाली सड़क की हालत वर्तमान समय में खस्ता चल रही है। आलम यह है कि यहां पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दैरान जब भी कोई गाड़ी सड़क से गुजरती है तो सड़क पर फैला गंदे पानी के छींटें लोगों के मुंह और कपड़ों मे पड़ते हैं। सड़क की खस्ता हालत के बारे में स्थानीय लोग कई मर्तवा लोक निर्माण विभाग से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन, विभाग द्वारा सड़क पर पैच वर्क करने की बजाय गड्ढों को मिट्टी से भरा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर कोलतार बिछाए मात्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 02:49 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:18 PM (IST)
बकलोह मार्ग पर गड्ढों की  भरमार, वाहन चालक परेशान
बकलोह मार्ग पर गड्ढों की भरमार, वाहन चालक परेशान

संवाद सहयोगी, बकलोह : ककीरा से बकलोह की ओर जाने वाली सड़क वर्तमान में बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश में जब भी कोई गाड़ी गुजरती है तो सड़क पर इकट्ठे गंदे पानी के छींट लोगों के मुंह और कपड़ों पर गिरते हैं। सड़क की खस्ताहालत के बारे में स्थानीय लोग कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग से शिकायत भी कर चुके हैं। विभाग सड़क पर पैच वर्क करने की बजाय गड्ढों को मिट्टी से भर रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क पर कोलतार बिछाए मात्र चार साल ही हुए हैं। वर्तमान में सड़क की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे काफी वर्षो से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। गड्ढों भरी सड़क पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। बकलोह से कुमलारी मोड़ तक गड्ढे पड़े हैं, जिस पर रात को तो क्या सुबह चलना भी अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है। स्थानीय निवासियों अरुण, जुन्ना, अभिषेक, तपिस, भोला, वीनू, करतार, सुमन, सुषमा, पम्मी, सुनीता, कमलेश तथा रानी देवी ने लोक निर्माण विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कल्याण भट्ट ने बताया कि सर्दी के कारण अभी सड़क पर कोलतार बिछाने या पैचवर्क करने का कार्य करना सही नहीं है। गर्मी में सड़कों पर पैच वर्क करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी