राजनगर पंचायत में बांटी बेबी किटे

बाल विकास परियोजना विभाग चंबा की ओर से राजनगर में सशक्त महिला योजना के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:25 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:25 AM (IST)
राजनगर पंचायत में बांटी बेबी किटे
राजनगर पंचायत में बांटी बेबी किटे

संवाद सूत्र, सरोल : बाल विकास परियोजना विभाग चंबा की ओर से राजनगर में सशक्त महिला योजना के तहत 10 नवजात बच्चियों के स्वजनों को बेबी किटें दी गईं। राजननगर पंचायत प्रधान राजीव ठाकुर ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता अनिता ठाकुर व बीना कुमारी की मौजूदगी में इन्हें बांटा। अनिता ठाकुर व बीना कुमारी ने कहा कि योजना का उद्देश्य बेटा-बेटी के भेदभाव को दूर करना, बालिका शिक्षा को बढावा देना व लिग अनुपात में समानता लाना है। उन्होंने बताया बाल विकास परियोजना विभाग चंबा के तहत जनवरी से अप्रैल तक जन्मी नवजात बच्चियों को चरणबद्ध तरीके से बेबी किटे दी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी