लूणा बस हादसे के एक और घायल ने तोड़ा दम

लूणा-छतराड़ी मार्ग पर निजी बस हादसे में घायल हुए एक और यात्री ने दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:10 PM (IST)
लूणा बस हादसे के एक और घायल ने तोड़ा दम
लूणा बस हादसे के एक और घायल ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, चंबा : लूणा-छतराड़ी मार्ग पर निजी बस हादसे में घायल हुए एक और यात्री ने दम तोड़ दिया। यात्री की मौत चंबा से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाते समय रास्ते में हुई। चतरो राम पुत्र मुरली राम निवासी नियांगल डाकघर भूमका तहसील जवाली (कांगड़ा) की मौत से मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है। जबकि अभी भी करीब 62 घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों व गंभीर घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई है। वहीं, हादसे के पीछे रहे कारणों की जांच एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा कर रही हैं।

बुधवार शाम के समय पालमपुर से छतराड़ी जा रही निजी बस लूणा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल ने चंबा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। गंभीर घायल चतरो राम को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसडीएम दीप्ति ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि हादसा कैसे हुआ।

chat bot
आपका साथी