ओबड़ी-द्रम्मण मार्ग पर आवाजाही मुश्किल

संवाद सहयोगी, चंबा : शहर के साथ लगती द्रम्मण पंचायत की सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। इस कारण वा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:04 AM (IST)
ओबड़ी-द्रम्मण मार्ग पर आवाजाही मुश्किल

संवाद सहयोगी, चंबा : शहर के साथ लगती द्रम्मण पंचायत की सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। इस कारण वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्क्त झेलनी पड़ रही है। ओबड़ी से द्रम्मण तक तीन किलोमीटर मार्ग काफी संकरा है तथा गाड़ियों को पास देने में भी काफी कम स्थान है। इस मार्ग पर रोजाना ग्राम पंचायत द्रम्मण, ओड़ा समेत अन्य गांव के लोग आवाजाही करते हैं, इन्हें हर रोज जान जोखिम डालकर सफर करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि वह कई बार जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। कई बार गाड़ियों को पास देते समय हादसे हो चुके हैं। वहीं मार्ग पर बारिश के दौरान पैदल चलना भी मुशिकल हो जाता है, क्योंकि सड़क किनारे पानी के लिए निकास नालियां न होने के कारण सड़क का सारा पानी सड़क पर बहता है। इससे सारी कोलतार भी उखड़ चुकी है। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही द्रम्मण ओबड़ी मार्ग की सुध ली जाए।

chat bot
आपका साथी