चंबा कॉलेज हॉस्टल में न बिजली न पानी

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा के हॉस्टल में बिजली व पानी की किल्लत से छात्र काफी परेश

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 05:20 PM (IST)
चंबा कॉलेज हॉस्टल में न बिजली न पानी

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा के हॉस्टल में बिजली व पानी की किल्लत से छात्र काफी परेशान हैं। हॉस्टल में न तो बिजली की सही व्यवस्था है और न ही पानी नियमित आ रहा है। इस कारण हॉस्टल में रह रहे छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में दिक्कत पेश आ रही है। हॉस्टल व कॉलेज में पेश आ रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्राचार्य सुमन लता वेदी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज हॉस्टल की हालत दिनप्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने के कारण छात्रों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। वहीं कॉलेज हॉस्टल की सफाई भी रोजाना नहीं होती है। इस कारण छात्रों को मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है। मुख्य गेट भी लंबे समय से टूट गया है। इसकारण देर रात को कोई भी शरारती तत्व हॉस्टल में घुस सकता है। छात्रों ने मांग की है कि जल्द ही छात्रों की समस्या को हल किया जाए, ताकि उन्हें परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी