सोलर लाइटों से जगमगाएगी ब्रंगाल पंचायत

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत ब्रंगाल सोलर लाइटों से जगमगाएगी। पंचायत द्वारा व

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 01:00 AM (IST)
सोलर लाइटों से जगमगाएगी ब्रंगाल पंचायत

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत ब्रंगाल सोलर लाइटों से जगमगाएगी। पंचायत द्वारा विभिन्न गावों में 30 नई सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे पहले पंचायत ने विभिन्न स्थानों पर 20 सोलर लाइटें लगाई थीं। ऊर्जा बचत की ओर पंचायत का यह सराहनीय कदम है। पंचायत स्वच्छता कार्य में अव्वल रहने पर वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है।

पंचायत प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि तीस सोलर लाइटें पंचायत की सभानिधि से खरीदी गई हैं। इन्हें विभिन्न गावों, गली व मोहल्लों में लगाया जा रहा है। पंचायत की दलित बस्ती को भी सोलर लाइटों से जगमग किया जा रहा है। ऊर्जा बचत के उद्देश्य से समूचे पंचायत क्षेत्र में सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। पंचायत का हर गांव व मोहल्ला सोलर लाइटों से रोशन होगा। कमल ठाकुर भलेई मंदिर प्रबंधक समिति के भी अध्यक्ष हैं और उनके प्रयासों से भलेई क्षेत्र को पहले ही सोलर लाइटों से जगमग किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी