नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

फॉलोअप संवाद सूत्र, तीसा : उपमंडल तीसा में अपहरण के बाद नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 08:08 PM (IST)
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

फॉलोअप

संवाद सूत्र, तीसा : उपमंडल तीसा में अपहरण के बाद नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस थाना तीसा भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना तीसा में पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया था कि 18 नवंबर को वसंत पुत्र मोती राम, मोती राम पुत्र पूर्ण, नरोतम पुत्र ईश्वर व रत्तो पत्नी वसंत उसे बहला-फुसला कर साथ ले गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद उसका शारीरिक शोषण किया गया वह मौका पाकर उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने पीड़ित को साथ लेकर पुलिस थाना तीसा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना तीसी के प्रभारी शरीफ मोहम्मद ने बताया कि चारों आरोपियों को शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने चारों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस थाना तीसा भेज दिया है। आरोपियों को सोमवार को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी