नवगठित ग्राम पंचायत द्रोबड में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सहयोगी बिलासपुर जिला बिलासपुर के सदर चुनाव क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत द्रोबड़ व नवग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 04:37 PM (IST)
नवगठित ग्राम पंचायत द्रोबड में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन
नवगठित ग्राम पंचायत द्रोबड में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला बिलासपुर के सदर चुनाव क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत द्रोबड़ व नवगठित पंचायत सोलग जुरासी में धन्यवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें नवगठित पंचायतों की जनता ने स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। बिलासपुर जिला मुख्य प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर ने बतया कि इस दौरान अपने संबोधन करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नई पंचायतें बनने से लोगों को घर-द्वार मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। सरकार बिना किसी भेदभाव से लोगों को मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार उपलब्ध करवा रही है। जलजीवन मिशन के तहत द्रोबड़, सोलग, जुरासी, धार-टटोह, पंजगाई, धौनकोठी, बैरी रजादियां, बरमाणा, जमथल, हरनोड़ा आदि पंचायतों में 11 करोड़ की नई पीने के पानी की स्कीम मंजूर करवाई है जिसका जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलान्यास करेंगे।

विधायक ने कहा कि उन्होंने सभी पीएचसी व सीएचसी में डाक्टरों की कमी को पूरा किया है। सदर चुनाव क्षेत्र में विकास के कार्य में पैसे की कमी नहीं आने देंगे।

इस अवसर पर उनके साथ सदर मंडल भाजपा के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, धार टटोह पंचायत की प्रधान निशा देवी, परमानंद, रूपलाल ठाकुर, अमरनाथ, विनोद कुमार, अशोक शर्मा, रत्न ठाकुर, सुन्दर लाल, प्रेम लाल, रोहित, रवि कुमार, विमला देवी, संजय कुमार, सुभाष, बूथ अध्यक्ष श्यामलाल, बूथ अध्यक्ष छोटा राम, चरण जीत सिंह, संजीव, सदा नंद, रामप्रकाश ठाकुर, शाली ग्राम, राजू, भोलूराम, गरजा राम, कर्म सिंह, रामलाल, कांशी राम, सुखराम, भीम सिंह, प्यारे लाल, विनय भारद्वाज, कृष्ण लाल, विमला देवी, महिला मंडल की सभी सदस्य व व पंचायत के सभी सदस्यों सहित स्थानीय जनता आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी