घुमारवीं शहर में गंदगी का आलम बरकरार

संवाद सूत्र, घुमारवीं : घुमारवीं नगर में आजकल गंदगी का साम्राज्य बरकरार है। इसमें चाहे घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2017 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2017 05:52 PM (IST)
घुमारवीं शहर में गंदगी का आलम बरकरार
घुमारवीं शहर में गंदगी का आलम बरकरार

संवाद सूत्र, घुमारवीं : घुमारवीं नगर में आजकल गंदगी का साम्राज्य बरकरार है। इसमें चाहे घुमारवीं नगर परिषद के चौक हों या फिर शहर की निकासी नालियां, गंदगी लबालब भरी पड़ी है। लोग शहर में नाक बंद करके गुजरने पर मजबूर हैं। नगर परिषद सफाई के अनेक दावे भले ही पेश करे सब खोखले ही साबित हो रहे हैं। यही नहीं घुमारवीं नगर परिषद में सीवरेज व्यवस्था भी चरमरा गई है, जिसका जीता जागता उदाहरण एसडीएम कार्यालय के साथ बने शौचालयों के साथ गुजरने वाली सीवरेज लाइन बंद होने के कारण सीवरेज के ढक्कन के द्वारा गंदा पानी बहकर सड़क से होकर पंप हाउस के साथ होकर सीर खड्ड में जाकर मिल रहा है और इसी सीर खड्ड से कई उठाऊ पेयजल योजनाएं कार्यरत हैं। लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। यह बात स्थानीय लोगों में शामिल कुलदीप कुमार, ब्रह्मदास, राजकुमार, सदाराम, प्यार चंद व सीताराम ने बताई। उन्होंने कहा कि विभाग व नगर परिषद इस मामले में गंभीर नहीं है। भले ही उनके कर्मचारी अधिकारी रोजाना यहीं से होकर गुजरते हैं। यहां पर एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक शिक्षा घुमारवीं एक का कार्यालय है। इसके इलावा यहां पर अन्य विभिन्न विभागों के कार्यालय भी कार्यरत हैं। दिन भर सैकड़ों लोग यहां पर कार्य करवाने के लिए आते हैं और बदबू के कारण परेशान हैं। इन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया है कि इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। उधर, इस बारे में एसडीएम अनुपम ठाकुर ने बताया कि आइपीएच विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या निदान जल्दी करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी