शाहतलाई बिलासपुर मार्ग पर गड्ढा बना खतरा

संवाद सहयोगी शाहतलाई शाहतलाई से बिलासपुर मार्ग पर तलाई सेऊ के समीप सड़क किनारे बना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 05:16 PM (IST)
शाहतलाई बिलासपुर मार्ग पर गड्ढा बना खतरा
शाहतलाई बिलासपुर मार्ग पर गड्ढा बना खतरा

संवाद सहयोगी, शाहतलाई : शाहतलाई से बिलासपुर मार्ग पर तलाई सेऊ के समीप सड़क किनारे बना गढ्डा हादसों को न्योता दे रहा है। यहां हालत ऐसी है कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी। बहरहाल, हर रोज सैकड़ों की तादाद में इस मुख्य रोड से वाहन गुजरते हैं। हैरानी की बात यह हैं कि अधिकारी और प्रशासन के लोग भी इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, लेकिन सभी इसे नजर अंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। इस गड्ढे को सही करना तो दूर आज तक यहां पर सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। इसी सड़क पर कुछ जगह बड़ी बड़ी गहरी नालियां बन गई हैं जो दोपहिया ओर छोटी गाड़ियों के लिए खतरा बन सकती हैं तथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना हैं कि विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने रोष जताते हुए कहा हैं कि विभाग किसी हादसे के इंतजार में है। वहीं इस संदर्भ में कनिष्क अभियंता पीडब्ल्यूडी केके सुमन का कहना हैं कि बरसात के ही खत्म होते ही गढ्डे को ठीक कर दिया जाएगा, क्योंकि अगर बरसात में मिट्टी गीली होने के कारण यहां काम नहीं हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी