नशा करके वाहन चलाने पर 191 लाइसेंस होंगे सस्पेंड

बिलासपुर जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:18 AM (IST)
नशा करके वाहन चलाने पर 191 लाइसेंस होंगे सस्पेंड
नशा करके वाहन चलाने पर 191 लाइसेंस होंगे सस्पेंड

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इनके न केवल चालान काटे हैं बल्कि करीब 191 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए संबंधित विभाग को भेजे हैं।

सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला पुलिस ने गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर तक अभियान चलाया था। इस दौरान करीब 660 वाहन चालकों के चालान काटे। इनमें 191 ड्राइवर नशा कर वाहन चलाते पकड़े, जिनके लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ और एसडीएम को भेजे हैं। इस दौरान पुलिस ने अक्टूबर में 202, नवंबर में 217 और दिसंबर में 240 चालान किए। जिले में पुलिस की सख्ती के बाद नए वर्ष में इसका परिणाम देखने को भी मिल रहा है। सड़क हादसों में कमी आई है।

पुलिस अधीक्षक एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी