दगड़ाहन में एक साथ पांच घरों के ताले तोड़े

उपमंडल स्वारघाट में चोरों के हौसलें आसमान पर हैं। चोर बे़खौफ होकर आए दिन किसी न किसी वरदात को अंजाम देते है लेकिन स्थानीय पुलिस चोरों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 08:29 PM (IST)
दगड़ाहन में एक साथ पांच घरों के ताले तोड़े
दगड़ाहन में एक साथ पांच घरों के ताले तोड़े

संवाद सहयोगी, स्वारघाट : उपमंडल स्वारघाट में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। चोर किसी न किसी वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार रात को ग्राम पंचायत टाली के गांव दगड़ाहन में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। गांव दगड़ाहन के निवासी शुंका राम, यशपाल, कृष्ण लाल, शंकर लाल व छोटू राम के घरों के ताले टूटे पाए गए। इनमें से चार घरों से तो छोटी-मोटी चोरी हुई है लेकिन शुंका राम के घर से चोर लाखों के जेवर ले उड़े हैं। चोरी का पता सुबह मकानों के ताले टूटे पाने जाए पर लगा। एक बुजुर्ग महिला तीर्थ यात्रा पर गई थी, उसके घर का ताला भी टूटा पाया गया है लेकिन घर के भीतर से क्या चुराया है यह उनके वापस आने पर ही पता चल पाएगा। उपमंडल स्वारघाट में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में स्वारघाट के पीर लखदाता मंदिर, नालियां स्थित काली माता मंदिर, कुटेहला में एक घर मे चोरी, गराबघेरी गांव के तीन घरों में चोरी की वारदातों को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। चोरी की इन वारदातों को लेकर लोगों में अभी तक खौफ खत्म नहीं हुआ था कि शनिवार रात को चोरों ने एक साथ पांच घरों में सेंधमारी कर डाली। उधर, स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी