घबराएं नहीं, स्वाइन फ्लू से निपटने के इंतजाम पूरे

सरकार की ओर से स्वाइन फ्लू के मामले में ताजा निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर भी अलर्ट हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 05:33 PM (IST)
घबराएं नहीं, स्वाइन फ्लू 
से निपटने के इंतजाम पूरे
घबराएं नहीं, स्वाइन फ्लू से निपटने के इंतजाम पूरे

जागरण संवाददाता, बिलासपुर :

सरकार की ओर से स्वाइन फ्लू के मामले में ताजा निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद चौधरी कहते हैं कि बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू नियंत्रण में है और इसके लिए इलाज के लिए विभाग के पास तमाम इंतजाम है। इस रोग के इलाज के लिए सब सेंटर तक पर दवा उपलब्ध है। लोग मन में इस रोग के प्रति भय नहीं पालें और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। उन्होंने बिलासपुर में पत्रकारों से कहा कि स्वाइन फ्लू को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए व बी तक यह सामान्य जुकाम की स्थिति में रहता है। इसके बाद ग्रुप बी के आगे भी एक हिस्से में कुछ खतरे के लक्षण पाए जाते हैं। उस स्थिति में ही इसका इलाज शुरू किए जाने का प्रावधान है। ग्रुप सी में ऐसे रोगियों को ही गंभीर स्थिति में रखा गया है। इनके इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में पहले टेस्ट करवाए जाने का प्रावधान है। इसके सैंपल जिला स्तर पर लेकर इसे आइजीएमसी के लिए भेजा जाता है। अगले ही दिन रिपोर्ट आ जाती है। इस रिपोर्ट के आधार पर इलाज शुरू कर दिया जाता है। बिलासपुर जिले में अब तक सात केस पॉजीटिव आई थी। इनमें से चार बच्चे थे, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है जबकि एक बच्चे की डेथ हुई है। लेकिन इस बच्ची को सिर्फ अकेले स्वाइन फलू ही नहीं था बल्कि उसके हार्ट में भी छेद था और यह प्री मेच्योर पैदा हुई थी। जिला अस्प्ताल में ही गंभीर हालत के मरीजों के लिए वेंटीलेटर की भी व्यवस्था की गई है। जिले में इस मामले में हर स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने आम लोगों का आह्वान किया है कि वे यह बीमारी होने की स्थिति में एहतियात बरतें।

chat bot
आपका साथी