मैहरी काथला में दो वर्ष से एटीएम बंद, लोग परेशान

संवाद सहयोगी बम्म : मैहरी काथला पंचायत में राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम दो साल से बंद होने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 06:17 PM (IST)
मैहरी काथला में दो वर्ष से  एटीएम बंद, लोग परेशान
मैहरी काथला में दो वर्ष से एटीएम बंद, लोग परेशान

संवाद सहयोगी बम्म : मैहरी काथला पंचायत में राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम दो साल से बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बम्म, पंतेहडा, मैहरीं काथला व लद्दा चार पंचायतों के लोग एटीएम सुविधा से वंचित है। उन्हें कुठेड़ा, भराड़ी, लदरौर व जाहू जाकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं। इससे लोगों को समय व धन बर्बाद हो रही है। कभी कभार उन्हें बैंकों में लाइनों में लगकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं।

--------------------

अमित ठाकुर का कहना है कि एटीएम सुविधा बंद होने से वह परेशान। इस दिक्कत को जल्द दूर कर लोगों को राहत दी जानी चाहिए।

---------------------

अजय कुमार का कहना है कि वह क्षेत्र में एकमात्र एटीएम है जो कि लंबे समय से बंद पड़ा है। इससे यहां के लोगों को परेशानी होती है।

---------------------

विजय शर्मा का कहना है कि एटीएम सुविधा काफी समय से बंद है। अभी तक लोगों की दिक्कत को दूर नहीं किया गया। यह चिंताजनक है।

---------------------

लोगों को पैसे लेने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। बैंक के अधिकारी भी इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

----------------------

लंबे समय से बंद एटीएम को जल्द ठीक किया जाए। इसके खराब होने से उनको रोजना परेशानी होती है। इससे उनका धन व समय बर्बाद हो रहा है।

----------------------

पुनीत कुमार का कहना है कि पैसे निकालने के लिए जाहू, लदरौर व कुठेड़ा जाना पड़ता है। इसलिए बंद एटीएम को जल्द शुरू किया जाए।

chat bot
आपका साथी