शरारती तत्वों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

संवाद सूत्र, बरमाणा : जिला के मलोखर क्षेत्र में बन रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में कुछ शरारती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:44 PM (IST)
शरारती तत्वों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
शरारती तत्वों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

संवाद सूत्र, बरमाणा : जिला के मलोखर क्षेत्र में बन रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में कुछ शरारती तत्व बाधा पहुंचा रहे हैं। इस कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। इसी मामले को लेकर मलोखर क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल भगत ¨सह वर्मा की अगुआई में उपायुक्त बिलासपुर से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को बाधित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त बिलासपुर को दी गई शिकायत में कृष्णलाल, प्रेम लाल, हरि लाल, नीम चंद, खजाना राम, बद्री नाथ, सरस्वती, शीला व निशा शर्मा आदि ने कहा है कि मलोखर में सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए जिला परिषद बिलासपुर द्वारा दो लाख 87 हजार रुपये मंजूर हुए हैं। इस सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जनकल्याण ग्राम विकास समिति मलोखर द्वारा शुरू किया गया। समिति ने सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए पिल्लरों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया, लेकिन गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने सामुदायिक भवन के पिल्लरों को तहस-नहस कर दिया। शरारती तत्वों द्वारा की गई इस तोड़-फोड़ की शिकायत समिति द्वारा पुलिस चौकी खारसी में की गई। इस पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस निरीक्षण के दौरान पाया कि करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिस स्थान पर यह भवन बनाया जा रहा है वह जगह कृष्णलाल की है तथा इस जमीन पर उसका ही कब्जा है।

chat bot
आपका साथी