तड़ौन स्कूल को आलराउंड द बेस्ट खिताब

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठं माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में आयोजित छात्रा वर्ग की अं

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:06 PM (IST)
तड़ौन स्कूल को आलराउंड द बेस्ट खिताब

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठं माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर-14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन मौके पर सदर विधायक बंबर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पूर्व विधायक डॉ. बाबू राम गौतम व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राकेश कुमार इस समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्या महिमा लखनपाल व शिक्षा उपनिदेशक राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुकाबले में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब राजकीय हाई स्कूल तड़ौन ने जीता। वहीं तड़ौन स्कूल की ही नेहा पूरी प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं। राजकीय वरिष्ठं माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा ने मार्चपास्ट की ट्रॉफी अपने नाम की।

विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि मिडिल स्कूल सुंगल का दर्जा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इस दिशा में वे प्रयासरत हैं। शीघ्र ही सुंगल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के समय खिलाड़ियों को ठहराने के लिए कक्षा के कमरे खाली करने पड़ते हैं, जिस कारण पढ़ाई बाधित होती है। इस समस्या के हल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से 50 लाख रुपये की राशि मंजूर करवा ली है। इस राशि से एक बड़ा हॉल और शौचालय बनेंगे।

शिक्षा उपनिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि गत वर्ष अंडर-14 राष्ट्रीय स्तर की खेलों में बिलासपुर की 14 छात्रा खिलाड़ी गई थीं। उम्मीद है कि इस बार यह संख्या 40 होगी। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल की छात्राओं अनन्या, रंजना व सहेलियों द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ 'सुनी जो उनके आने की आहट गरीब खाना सजाया हमने' की प्रस्तुति दी। अनन्या ने पहाड़ी गीत 'माये नी मेरिये चंबा कितनी कर दूर' गीत प्रस्तुत किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही राजकीय मिडिल स्कूल सुंगल की छात्राओं द्वारा पेश किए गए लोकनृत्य ने सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर एडीपीओ कृष्णलाल, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पार्षद सोमा देवी, एसएमसी के उपाध्यक्ष विजय सोनी, नवीन वर्मा, डीपीई भारतभूषण चब्बा, कोठी स्कूल प्रधानाचार्य सुनीत दत्त, बरमाणा स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा, पार्षद रछपाल ¨सह, पार्षद शशि बाला सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी