मुंडखर पेयजल योजना पर खर्च होंगे सवा दो करोड़ : धर्माणी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 12:24 AM (IST)
मुंडखर पेयजल योजना पर खर्च होंगे सवा दो करोड़ : धर्माणी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मुंडखर-पलासला उठाऊ पेयजल योजना पर 2.20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने ग्राम पंचायत पपलाह के गुग्गा माड़ी मंदिर में विधायक ने निधि से चार लाख रुपये की लागत से निर्मित सराय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के कार्यान्वयन से आसपास की कई पंचायतों के परिवारों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि विकास का रुख गांव की ओर मोड़ा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपाहड़ा के भवन निर्माण के लिए इसी वर्ष बजट का प्रावधान किया जाएगा। ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाहड़ा के विज्ञान भवन के लिए 1.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा। धर्माणी ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र की भलाई के लिए सरकारी एजेंसियों का सहयोग करें। विकास कार्यों में रोड़ा न अटकाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने गुग्गा मंडली को पांच हजार रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल शर्मा, सचिव राजेंद्र जरोड़ा, बीडीओ प्रकाश चंद, गुग्गा कमेटी के अध्यक्ष विक्रम ¨सह, सचिव शशिपाल, प्रधान पंचायत कपाहड़ा रमेश चंद, पूर्व प्रधान दलबीर ¨सह सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी