थायरॉइड की मात्रा बढऩे से हार्ट फेल का खतरा

शोधकर्ताओं ने बताया कि थायरॉइड हॉर्मोन की मात्रा बढऩे से हार्ट फेल होने की आशंका बढ़ जाती है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 10 Sep 2016 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2016 04:42 PM (IST)
थायरॉइड की मात्रा बढऩे से हार्ट फेल का खतरा

एम्सटर्डम, एजेंसी। दिल से जुड़़ी बीमारी के कारण होने वाली मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तमाम प्रयास के बावजूद इस पर अंकुश लगाना काफी मुश्किल हो रहा है। नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों ने इस दिशा में उल्लेखनीय शोध किया है, जिससे भविष्य में इससे होने वाली मौतों को रोकने में मदद मिल सकती है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि थायरॉइड हॉर्मोन की मात्रा बढऩे से हार्ट फेल होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके चलते मौत का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में शरीर में हॉर्मोन की मात्रा का पता लगाकर हार्ट फेल के खतरों का पता लगाना संभव हो सकेगा। उनके मुताबिक, थायरॉइड और कार्डियोवस्कुलर डिजीज के बीच संबंधों का पता पहले ही लगा लिया गया था लेकिन इस वजह से होने वाली अचानक मौत के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं थी। शोधकर्ताओं ने औसतन 65 वर्ष के लोगों को अध्ययन में शामिल किया था।

READ: सावधान! ज्यादा तनाव से हो सकता है थायराइड

थायराइड: क्या खाएं और क्या नहीं?

chat bot
आपका साथी