सावधान! खांसी की दवा नही मीठा जहर है ये

क्या आप जानते हैं कि ये सीरप हमारे लिये कितने नुकसानदेह होते हैं। जी हां, खांसी में राहत देने वाले ये सीरप एक मीठे जहर से कम नही है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 14 Nov 2016 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Nov 2016 04:10 PM (IST)
सावधान! खांसी की दवा नही मीठा जहर है ये

सर्दियों में हर किसी को खांसी जुकाम की समस्या हो जाती है। खांसी होते ही हम कैमिस्ट से कोई भी खांसी का सिरप ले आते हैं और पीते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सीरप हमारे लिये कितने नुकसानदेह होते हैं। जी हां, खांसी में राहत देने वाले ये सीरप एक मीठे जहर से कम नही है।

दरअसल कफ सीरप वाली दवाओं में कोडीन होता है जो आपकी याददाश्त को खत्म कर सकता है। सर्दी में होने वाली खांसी की दवाओं से परहेज करने की सख्त जरूरत है। अक्सर मेडिकल स्टोर में कोडीन वाली दवाओं को ही रखा जाता है जो खांसी में राहत कम देती है और खतरा अधिक। कोडिन का सेवन करने से त्वचा में खुजली, सांस लेने की बीमारी और पाचन तंत्र खराब हो सकता है।

लंदन में बीएमजे केस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 14 साल की एक स्वस्थ लड़की ने खांसी से राहत पाने के लिए कफ सिरप का प्रयोग किया और दवा लेने के बाद उसकी याददाशत कमजोर हो गई। कोडीन एक ऐसा मीठा जहर होता है जो पहले इंसान में नशा लाता है फिर अपना असर दिखाता है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा हो या बड़ा सभी के लिये इसका प्रयोग नुकसानदेह होता है।

READ: सर्दियों में रहना है स्वस्थ तो ये 7 चीजें जरूर खायें

सर्दियां आ रही हैं

chat bot
आपका साथी