फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 सितंबर से

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामत: 07-सढौरा (अजा),08 जगाधरी, 09 यमुनानगर तथा 10 रादौर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम सितंबर से शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 11:40 PM (IST)
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 सितंबर से
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 सितंबर से

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामत: 07-सढौरा (अजा),08 जगाधरी, 09 यमुनानगर तथा 10 रादौर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम सितंबर से शुरू किया जाएगा। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने अधिकारियों की बैठक ली। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे लोगों विशेषकर युवाओं को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित करे। 14 अक्टूबर तक कार्य चलेगा। अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने, नाम शुद्धि कराने बारे व विस्थापन बारे फार्म नंबर -6,7,8 व 8ए में दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जानी है। दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि प्रथम सितम्बर से 31 अक्टूबर तक है दी। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, नगराधीश सोनू राम, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान, बीजेपी के पवन बिट््टू , कांग्रेस के श्याम सुंदर बतरा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी