प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर सचिवालय में गरजे एनएसयूआइ कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पंचकूला आयोजित कनेक्ट टू सीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 11:53 PM (IST)
प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर सचिवालय में गरजे एनएसयूआइ कार्यकर्ता
प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर सचिवालय में गरजे एनएसयूआइ कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पंचकूला आयोजित कनेक्ट टू सीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को काले झंडे दिखाने पर एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया। संयोजक महबूब चौधरी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में युवाओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। प्रदेशाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा करने की मांग को लेकर उन्होंने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग पूरी न होने पर सीएम के हर कार्यक्रम में आंदोलन करने की चेतावनी दी।

एनएसयूआइ के संयोजक महबूब चौधरी ने कहा कि बीती 12 जनवरी को सेक्टर एक पंचकूला में स्वामी विवेकानंद जी की 156 वीं जयंती के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छात्रों से कनेक्ट टू सीएम नाम का एक कार्यक्रम रखा था। जिसमें वह सीधा सवाल जवाब और उत्तर दे रहे थे। उसमें एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं भी वहां पहुंचे हुए थे। लेकिन पुलिस ने सम्मेलन हॉल में प्रवेश करने की अनुमति से इनकार कर दिया था। जब छात्रों ने कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश की तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने से रोक दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के तीन सवाल थे। जिसमें 26 अगस्त को पंचकूला में हुई आगजनी के समय प्रशासन और हरियाणा सरकार ने क्या किया। दूसरा युवाओं को रोजगार व उनको बेरोजगारी भत्ता, तीसरा प्रदेश के मंत्रियों व सांसदों का व्यवहार। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके सवालों के जवाब नहीं दिए। मौके पर महताब, जुनैब, वरदान, लाइक, कुश, साहिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी