बिजली मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता यमुनानगर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बिजली मंत्री चौधरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:31 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:31 AM (IST)
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे ध्वजारोहण
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला शामिल होंगे। वह सोमवार की शाम को जिले में पहुंच गए। यहां पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर से सम्मानित किया। इस दौरान डीसी मुकुल कुमार, एसपी कमलदीप गोयल, एडीसी रणजीत कौर, एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार, जिला परिवहन अधिकारी भारत भूषण कौशिक, नगराधीश हरप्रीत कौर, एसई योगराज भी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह पर चार अस्पताल होंगे सम्मानित : डा. दहिया

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कोविड-19 महामारी की झांकी निकाली जाएगी। इसके तहत कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों को लेकर भी संदेश दिया जाएगा। वहीं आयुष्मान योजना के सबसे अधिक लाभार्थियों का इलाज करने वाले चार अस्पतालों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी की झांकी के दौरान दर्शाया जाएगा कि किस तरह से कोरोना फैला। उसके बचाव के लिए क्या इंतजाम हुए। जिले में की गई सैंपलिग की व्यवस्था, लैब व अब वैक्सीनेशन की झलक इस झांकी के दौरान दिखाई देगी। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में झांकी के माध्यम से दर्शाया जाएगा। दो निजी व दो सरकारी अस्पताल होंगे सम्मानित

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार उन अस्पतालों को भी सम्मानित किया जाएगा। जहां सबसे अधिक आयुष्मान योजना के सबसे अधिक लाभार्थियों का इलाज हुआ। इनमें सिविल अस्पताल यमुनानगर व जगाधरी और निजी से गाबा अस्पताल व महेंद्रा अस्पताल का चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी