सफाई के नाम पर खानापूर्ति, कहीं कचरे के ढेर, कहीं लगा दी आग

जागरण संवाददाता यमुनानगर ट्विन सिटी में सफाई व्यवस्था की ओर से कर्मचारी गंभीर नहीं है। न तो नियमित रूप से कचरे का उठान हो रहा है और न ही गलियों व नालियों की सफाई पर ध्यान है। सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:31 AM (IST)
सफाई के नाम पर खानापूर्ति, कहीं कचरे के ढेर, कहीं लगा दी आग
सफाई के नाम पर खानापूर्ति, कहीं कचरे के ढेर, कहीं लगा दी आग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : ट्विन सिटी में सफाई व्यवस्था की ओर से कर्मचारी गंभीर नहीं है। न तो नियमित रूप से कचरे का उठान हो रहा है और न ही गलियों व नालियों की सफाई पर ध्यान है। सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। बुधवार को दैनिक जागरण की टीम ने विभिन्न जगहों का दौरा किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था में काफी खामियां सामने आई। कहीं कचरा आग के हवाले कर दिया गया तो कहीं ढेर स्वच्छता अभियान पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं। धुएं से दुकानदार परेशान

नेहरू पार्क रोड पर कचरा इकट्ठा कर इसमें आग लगा दी गई। दोपहर तक यह कचरा जलता रहा। गुरुद्वारा के पास भी ऐसे ही हालात देखे गए। आसपास दुकानदारों और यहां से गुजरने वाले नगर निगम की कार्यप्रणाली को कोसते रहे। इसके अलावा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास कचरे के ढेर लगे मिले। यहां दो डस्टबिन रखे हुए हैं, लेकिन दोनों ही कचरे से अटे हैं। उठान न होने के कारण कचरा सड़क पर बिखरा है। नालों की सफाई में खानापूर्ति

नालों की सफाई की ओर से खानापूर्ति की जा रही है। प्रोफेसर कॉलोनी से निकल रहे नाले से कचरा तो बाहर निकाल दिया गया, लेकिन कर्मचारियों ने इसे उठाने की जहमत नहीं उठाई। यह कचरा फिर नाले में गिर रहा है। ऐसा एक नहीं बल्कि कई जगह देखा जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि ऐसी सफाई का क्या फायदा? यह तो केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। यहां भी हालात खराब

शहीद नवीन वैद्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास भी हालात काफी खराब देखे गए। कचरा न उठने के कारण सड़क तक फैला है। यह भी शहर का पॉश एरिया है। समीप स्कूल तो है ही साथ ही विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का कार्यालय भी कुछ दूरी पर ही है। कचरे के ढेर के पास ही छोला-मोठ और जूस की रेहड़ी लगती है। खाद्य और पेय पदार्थों के साथ-साथ यहां बीमारियां भी बिक रही हैं। यहां नाले की नहीं हो रही सफाई

जगाधरी के छछरौली रोड से गौरीशंकर मंदिर की ओर जा रही सड़क के दोनों ओर निकासी के लिए नाला बना हुआ है। कई माह से इस नाले की सफाई नहीं की गई। नाला पूरी तरह गंदगी से अटा है। बारिश के दिनों में पानी की निकासी रूक जाती है और गंदा पानी घरों और दुकानों में घुसता है।

chat bot
आपका साथी