शादीपुर में फायरिग के मामले में शराब ठेकेदार सुंदर के चार साथी गिरफ्तार

मामले में शराब ठेकेदार सुंदर राणा राजेंद्र समेत चार-पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि अभी सुंदर राणा फरार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:00 AM (IST)
शादीपुर में फायरिग के मामले में शराब ठेकेदार सुंदर के चार साथी गिरफ्तार
शादीपुर में फायरिग के मामले में शराब ठेकेदार सुंदर के चार साथी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के शादीपुर में फायरिग व मारपीट के मामले में कुरुक्षेत्र सीआइए टू ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शराब ठेकेदार सुंदर राणा, राजेंद्र समेत चार-पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि अभी सुंदर राणा फरार हैं। पहले इस मामले की जांच सीआइए वन यमुनानगर कर रहा था। बाद में आइजी के आदेश पर केस कुरुक्षेत्र सीआइए टू को ट्रांसफर हो गया। पिहोवा डीएसपी के नेतृत्व में इस केस की जांच के लिए एसआइटी बनी हुई है। सीआइए टू कुरुक्षेत्र के इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि जठलाना रोड से जींद के मुआना गांव निवासी सोनू व अशोक उर्फ शौकी, करनाल के सालवन निवासी राजेंद्र उर्फ चीता व उप्र के सहारनपुर के गांव मंधोर निवासी रामभूल को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह था मामला :

शादीपुर निवासी प्रिस शर्मा ने बताया कि उनकी चूना भट्टी रोड पर शर्मा जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। गत 22 जून की शाम को वह बाइक पर घर से दुकान की ओर जा रहा था। तभी बोलेरो कार ने उसे टक्कर मारी। जिससे वह बाइक सहित गिर गया। कार से करनाल के सालवन निवासी राजेंद्र उर्फ चिता, अशोक उर्फ शौकी व उसके दो साथी उतरे। उनके हाथ में रॉड व डंडे थे। कार से उतरते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। वह किसी तरह से बचकर भागने लगा। तभी एक अन्य आइ-20 कार आकर रुकी। उसमें से सुंदर राणा व एक अन्य युवक उतरा। उनके हाथ में हथियार थे। उन्होंने फायरिग की। किसी तरह से वह बच गया।

chat bot
आपका साथी