गुगल मैप से गांव खोजकर पुलिस से संपर्क साध कर परिजनों को सौंपा बालकुंज से बच्चा

मधुबनी बिहार के मनाही गांव से ढाई माह पहले गुम हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 08:27 AM (IST)
गुगल मैप से गांव खोजकर पुलिस से संपर्क साध कर परिजनों को सौंपा बालकुंज से बच्चा
गुगल मैप से गांव खोजकर पुलिस से संपर्क साध कर परिजनों को सौंपा बालकुंज से बच्चा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मधुबनी बिहार के मनाही गांव से ढाई माह पहले गुम हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को पाकर परिवार के लोग बहुत खुश हुए। परिवार ने बिहार में बच्चे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। समिति की सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि बालकुंज छछरौली में रह रहे बच्चे से उसका नाम व पता जाना गया। उसकी काउंसलिग की गई। उसके स्थाई निवास का पता लगाने की कोशिश की गई।

बालकुंज की टीम की ओर से ढाई माह की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे ने बताया कि वह मनही गांव जिला मधुबनी, राज्य बिहार का रहने वाला है। बच्चे के गांव को गूगल मैप की सहायता से खोजा गया। मधुबनी की लोकल पुलिस से संपर्क कर बच्चे के गांव के मुखिया से संपर्क किया। इसके बाद बच्चे के परिवार के लोंगों को बालकुंज छछरौली से ले जाने के लिए कहा गया। इस दौरान छछरौली बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, काउंसलर माया राम व बच्चे के परिजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी