नव वर्ष के जश्न पर हुड़दंगबाजी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

जागरण संवाददाता, सोनीपत: नए वर्ष की मस्ती की आड़ में अगर हुड़दंगबाजी की तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 04:49 PM (IST)
नव वर्ष के जश्न पर हुड़दंगबाजी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
नव वर्ष के जश्न पर हुड़दंगबाजी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

जागरण संवाददाता, सोनीपत : नए वर्ष की मस्ती की आड़ में अगर हुड़दंगबाजी की तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। शरारती तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। पुलिस किसी को मस्ती करने से नहीं रोकेगी, लेकिन यदि किसी ने दूसरे की मस्ती में बाधा डालने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं होगी। जिले की एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने सीआइए से लेकर सभी थाना प्रभारियों को शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने और उनसे सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। 14 पीसीआर व 73 राइडर करेंगे गश्त

व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हाइवे पर चार डीएसपी लगाए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करेंगे। जिले में तैनात 14 पीसीआर व 73 मोटरसाकिल राइडरों को भी विशेष हिदायतें दी गई है। इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले बाजारों व अन्य स्थानों पर भी पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी ताकि कोई महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी न करें। अगर कोई ऐसा करता हुआ मिला तो उसे सीधी जेल की हवा खानी पड़ेगी। होटल-रेस्तरां पर रहेगी नजर :

नए का जश्न मनाने के लिए 31 की रात होटलों और रेस्तराओं में पार्टियां होंगी। हर होटल और रेस्तरां में सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ जुटेंगे। देर रात तक पार्टियां चलेंगी। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किया है। एसपी ने शहर के प्रसिद्ध होटलों और रेस्तराओं पर नजर रखने का निर्देश पुलिस को दिया है। नशेमनों पर खास नजर रहेगी ताकि होटलों और रेस्तराओं के आसपास या शहर के सभी पब्लिक प्वाइंट पर कोई असुरक्षित महसूस ना कर। किसी परेशानी में इन नंबरों पर करें संपर्क महिलाओं की सुरक्षा को 1091 पुलिस कट्रोल रूम नम्बर 100 उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय 8053882122

उप पुलिस अधीक्षक गन्नौर 8053882303

उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत 8053882444

उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत 8053882759

उप पुलिस अधीक्षक गोहाना 8053882304

प्रबंधक थाना कुण्डली 8053882336

प्रबंधक थाना राई 8053882333

प्रबंधक थाना मुरथल 8053882331

प्रबंधक थाना गन्नौर 8053882328

थाना प्रबंधक शहर गोहाना- 8053882344

जिले की पुलिस को नववर्ष पर रहने के लिए अलर्ट कर दिया है। नववर्ष के मौके पर कोई अपराध करता है या हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं। वहीं, क्षेत्र के लोगों से भी अपील है कि सतर्क और सुरक्षित रहें। कहीं कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

- प्रतीक्षा गोदारा, एसपी

chat bot
आपका साथी