दुकानों में समय के बदलाव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

व्यापार मंडल गन्नौर द्वारा दुकान बंद करने के समय में बदलाव करने की मांग को लेकर एसडीएम सुरेंद्र दून को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले व्यापार मंडल के प्रधान शेखर जैन उप प्रधान संदीप सिघल महासचिव राजकुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुमित बत्रा के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 10:57 PM (IST)
दुकानों में समय के बदलाव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
दुकानों में समय के बदलाव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संस, गन्नौर : व्यापार मंडल गन्नौर द्वारा दुकान बंद करने के समय में बदलाव करने की मांग को लेकर एसडीएम सुरेंद्र दून को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले व्यापार मंडल के प्रधान शेखर जैन, उप प्रधान संदीप सिघल, महासचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित बत्रा के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया। व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा दुकानें शाम को बंद करने का समय छह बजे है, जबकि रेहड़ी, फड़ी, छोटे, मध्यम व्यापारियों का व्यापार शाम छह बजे के बाद ही चलता है। क्योंकि कामगार, कर्मचारी शाम को अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाजार में सामान खरीदने आते हैं, लेकिन उस समय तक उनकी दुकान बंद हो जाती हैं। कोरोना महामारी के कारण व्यापार पहले ही मंदे पड़े हैं। अब समय बदलाव से उन्हें नुकसान हो रहा है। दुकानदारों ने दुकानों का समय शाम छह बजे से बढ़ा कर आठ बजे तक करने की मांग की। एसडीएम सुरेंद्र दून ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे। इस मौके पर नंद लाल छाबड़ा, सुरेंद्र, सुनील जैन, नरेश, अशोक, सुरेश, प्रवेश, अमरीश, मनोज, जनक त्यागी, नरेन्द्र, संजय आदि मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जासं, गोहाना: व्यापार मंडल गोहाना का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीएम आशीष वशिष्ठ से उपमंडलीय परिसर में उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने दुकानों का खोलने का समय शाम छह बजे से बढ़ा कर आठ बजे तक करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण का असर गोहाना क्षेत्र में कम है। प्रशासन ने शाम छह बजे तक दुकानें खोलने के आदेश दिए हुए हैं। इससे दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ऐसे में दुकानें खोलने का समय शाम आठ बजे तक किया जाए।

chat bot
आपका साथी