नियम-134ए के तहत हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, आधे से ज्यादा फेल

जागरण संवाददाता, सोनीपत: नियम-134ए के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाई करने के उद्देश्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 05:40 PM (IST)
नियम-134ए के तहत हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, आधे से ज्यादा फेल
नियम-134ए के तहत हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, आधे से ज्यादा फेल

जागरण संवाददाता, सोनीपत: नियम-134ए के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ाई करने के उद्देश्य से हुई परीक्षा का बुधवार को रिजल्ट आ गया है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से फिलहाल दूसरी से आठवीं कक्षा तक का रिजल्ट घोषित किया गया है जबकि नौवीं से बारहवीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा। परीक्षा में बैठे 5492 विद्यार्थियों में से 2181 विद्यार्थियों ने निर्धारित 55 प्रतिशत अंक पाने में सफलता प्राप्त की। वहीं 3311 विद्यार्थी निर्धारित अंक पाने में असफल रहे, जिससे उन्हें नियम के मुताबिक स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल सकेगा।

जिलेभर में दूसरी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थी ही ऐसे रहे जिनका पास प्रतिशत अधिक रहा। दूसरी कक्षा में एडमिशन के लिए परीक्षा देने बैठे कुल 1014 विद्यार्थियों में से 794 ने टेस्ट पास किया वहीं तीसरी कक्षा के लिए कुल 785 विद्यार्थियों में से 594 सफल रहे। चौथी से आठवीं तक एडमिशन के लिए परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब रहा। चौथी के लिए परीक्षा में बैठे कुल 738 विद्यार्थियों में से 125 ही पास हो सके। पांचवीं के लिए कुल 713 में से 113 विद्यार्थी ही सफल हो पाए। वहीं छठी के लिए 861 में से 292, सातवीं के लिए 745 में से 150 व आठवीं के लिए 636 में से 113 विद्यार्थी ही सफल हो सके। सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों को भेजा रिजल्ट

जिला खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि इस बार उन्होंने नियम-134ए का रिजल्ट जिला कार्यालय पर चस्पा करने के साथ ही अभिभावकों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी भेजा है। उन्होंने बताया कि जिन भी अभिभावकों का वाट्स एप नंबर उपलब्ध था उन्हें रिजल्ट की पीडीएफ फाइल भेजी गई है जिसमें रिजल्ट की पूरी डिटेल मौजूद है।

chat bot
आपका साथी