युवाओं ने ठानी तो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की जिदगी में फैलने लगा शिक्षा का उजियारा

युवा समाज की तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते है। इसका प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:45 AM (IST)
युवाओं ने ठानी तो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की जिदगी में फैलने लगा शिक्षा का उजियारा
युवाओं ने ठानी तो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की जिदगी में फैलने लगा शिक्षा का उजियारा

जागरण संवाददाता, सिरसा : युवा समाज की तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कालांवाली मंडी में देखने को मिल रहा है। जहां मंडी के कुछ युवाओं ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के हाथों में से भीख का कटोरा व कूड़ा बीनने का थैला लेकर उन्हें स्लेट और कापी कलम थमा दी। युवाओं की इस मुहिम का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। नशा मुक्ति केंद्र के समीप रोजाना शाम को बच्चों की दो घंटे क्लास लगती है। करीब 80 बच्चे नियमित शिक्षा पाने के लिए आ रहे है। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ रोजाना नहाने, साफ कपड़े पहनने, टूथब्रुश, खाना हाथ धोकर खाने आदि अच्छी आदतें सिखाई जा रही है। छोटी उम्र के बच्चों को शिक्षित करने की इस मुहिम को युवाओं ने कच्ची मिट्टी मुहिम नाम दिया है। मुहिम से आठ युवा जुड़े हुए है और सभी युवा नाम की बजाय काम करने में विश्वास रखते हैं। उनका कहना है कि शुरूआत में उन्होंने अपनी जेब से खर्च कर बच्चों को पढ़ाना आरंभ किया परंतु अब इस मुहिम में मंडी वासी भी सहयोग कर रहे है। अनेक मंडीवासी अपने बच्चों के जन्मदिन आदि की खुशी के मौके पर इन बच्चों के लिए कापियां, किताबें, पैंसिल व खाने पीने की वस्तुएं लाकर दे देते हैं। बच्चों का हुनर भी कमाल का

मुहिम से जुड़े एक युवक ने बताया कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों में जबरदस्त प्रतिभा भी देखने को मिली है। कई बच्चे तो ऐसे हैं जो बिना स्कूल गए ही अंग्रेजी के अनेक शब्द लिख लेते हैं और बोल भी लेते है। मुहिम से जुड़ने के बाद 10 बच्चे स्कूल भी जाने लगे है। युवा टीम का प्रयास है कि और बच्चे भी स्कूल से जुड़े और उनके जीवन में शिक्षा का उजियारा फैले। अपने नन्हें बच्चों को शिक्षित होते देख मां बाप भी खुश है, वे कहते हैं कि अच्छा है अगर पढ़ लिख जाएंगे तो कोई काम धंधा करने लगेंगे और भीख नहीं मांगेंगे।

chat bot
आपका साथी