दो घंटे में सीबी नॉट मशीन से होगी टीबी की जांच

टीबी रोगियों को बीमारी के मुताबिक वहीं दवा मिलेगी जो उनके शर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:41 AM (IST)
दो घंटे में सीबी नॉट मशीन से होगी टीबी की जांच
दो घंटे में सीबी नॉट मशीन से होगी टीबी की जांच

जागरण संवाददाता, सिरसा : टीबी रोगियों को बीमारी के मुताबिक वहीं दवा मिलेगी, जो उनके शरीर में मौजूद टीबी को खत्म कर सकेगी। यह संभव होगा सीबी नॉट मशीन से। टीबी रोगियों का सीबी नॉट मशीन की सहायता से एमडीआर टेस्ट किया जाएगा।

नागरिक अस्पताल में लगी आधुनिक तकनीक सीबी-नॉट मशीन, कार्टिरेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एम्फिलकेशन टेस्ट, मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस एमडीआर से सीधा मुकाबला कर रही है। जांच के बाद महज दो घंटे में मरीज को रिपोर्ट दे दी जाती है। इस मशीन से यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन सी दवा सटीक होगी। सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहले माइक्रोस्कोपी के माध्यम से टीबी की जांच की जाती थी। जिले में 13 जगह माइक्रोस्कोपी से जांच की जाती है। बैक्टीरिया से होती है टीबी

टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है। यह आमतौर पर फेफड़ों से शुरू होती है। सबसे सामान्य फेफड़ों की टीबी ही है लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लीवर, किडनी, गला, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। टीबी का बैक्टीरिया हवा के माध्यम फैलता है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदों से यह इन्फेक्शन फैलता है। मिल सकेगी स्पेस्फिक दवा

टीबी के रोगी के शरीर पर दवा काम नहीं कर रही तो सीबी नॉट मशीन की सहायता से उसका एमडीआर टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर मशीन से पता चल जाएगा कौन सी दवा मरीज के लिए बेहतर होगी। ऐसे में पीड़ित विशेष को स्पेस्फिक दवा दी जा सकेगी। जिससे वह टीबी से जल्द ठीक हो सकेगा। टीबी रोगियों के उपचार में मददगार साबित होगी सीबी नॉट मशीन

सीबी नॉट मशीन टीबी रोगियों के उपचार में मददगार साबित होगी। इस मशीन से तुरंत पता चल जाएगा कि बेसिक वाली दवाई टीबी के कीटाणु पर काम करेगी या नही। यह मशीन अति सटीकता से और पूरी सेंसटिविटी से जांच करेगी और रिपोर्ट देगी। अस्पताल में टीबी रोगियों के लिए एमडीआर टेस्ट की सुविधा मिलेगी। - डा. रोहताश, डिप्टी सीएमओ

chat bot
आपका साथी