कल एक-दूसरे के राज्यों में नहीं जाएंगी हरियाणा व पंजाब रोडवेज की बसें

सोमवार को इनेलो के प्रदर्शन के मद्देनजर एहतिहातन पंजाब व हरियाणा रोडवेज की बसें एक-दूसर के राज्यों में नहीं चलेंगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Jul 2017 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 09 Jul 2017 10:19 AM (IST)
कल एक-दूसरे के राज्यों में नहीं जाएंगी हरियाणा व पंजाब रोडवेज की बसें
कल एक-दूसरे के राज्यों में नहीं जाएंगी हरियाणा व पंजाब रोडवेज की बसें

जेएनएन, डबवाली (सिरसा)। एसवाइएल नहर के निर्माण को लेकर 10 जुलाई को इनेलो के प्रदर्शन से निपटने को लेकर डबवाली के बठिंडा रोड पर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा-पंजाब के अधिकारियों ने बैठक करके रणनीति तैयार की। बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त नाकाबंदी करेगी।

पंजाब पुलिस के 200 जवान तैनात रहेंगे। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। उधर, एसएसपी सिरसा का कहना है कि सोमवार को पंजाब रोडवेज की बसें हरियाणा में नहीं आएगी और हरियाणा रोडवेज की बसें भी पंजाब में नहीं जाएगी।

वहीं जिला सिरसा के सभी थानों की पुलिस फोर्स डबवाली में रहेगी। जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होगा। दोनों राज्यों की पुलिस गूगल मेप का सहारा लेगी। बैठक में जिला बठिंडा के उपायुक्त डीप्रभा लाकरा, एसएसपी सिरसा सतिंद्र गुप्ता, एसएसपी बठिंडा नवीन सिंगला, एसपी बठिंडा गुरमीत सिंह, एसपी श्री मुक्तसर साहिब बलजीत सिंह, एएसपी सिरसा हिमांशु गर्ग, एसडीएम डबवाली संगीता तेत्रवाल, एसडीएम बठिंडा साक्षी साहनी समेत अन्य मौजूद थे।

सिरसा रोडवेज के जीएम रोडवेज रामकुमार भुक्कल का कहना है कि हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि 10 जुलाई को न तो हरियाणा रोडवेज की बस पंजाब में जाएगी, न ही पंजाब रोडवेज की बस हरियाणा में एंट्री करेगी। इसलिए लोग जरूरी होने पर ही पंजाब जाने के लिए घर से निकलें।

यह भी पढ़ें: इनेलो रोकेगा पंजाब के वाहन, पुलिस तैयार व मांगी अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां

chat bot
आपका साथी