गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:18 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में रंग रोगन व सजावट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त प्रदीप कुमार ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड की सलामी लेंगे। पीटी की रिहर्सल शहर की अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एइओ अनिल कुमार व एइइओ हरबंस सिंह की देखरेख में शुरू हो चुकी है। जबकि परेड की रिहर्सल शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों की देखरेख में की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमें फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को आयोजित होगी। --- परेड में ये टुकड़ी लेगी भाग

गणतंत्र दिवस पर परेड में हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस व गृह रक्षी बल की टुकड़ी भाग लेगी। इसके अलावा राजकीय नेशनल कॉलेज की एनसीसी टुकड़ी, शाह सतनाम जी ग‌र्ल्ज स्कूल की एनसीसी टुकड़ी, राजकीय ग‌र्ल्ज स्कूल मेला ग्राउंड की एक एनसीसी व एक ग‌र्ल्ज गाइड की टुकड़ी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर की स्काउट की टुकड़ी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक एनसीसी व एक स्काउट की टुकड़ी, भारत सैनिक स्कूल की एक परेड की टुकड़ी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेगी। इसी के साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल की ओर से बैंड की टुकड़ी भाग लेगी। ----बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया जाएगा संदेश

गणतंत्र दिवस पर 12 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। जिनमें दिशा, प्रयास, श्रवण वाणी विकलांग केन्द्र व हेलन केलर स्कूल के बच्चों द्वारा एक्शन सांग की प्रस्तुति दी जाएगी। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चत्तरगढ़ पट्टी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की जाएगी। विवेकानंद स्कूल सिरसा की ओर से हरियाणवी नृत्य व सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा एवी इंटरनेशनल स्कूल रिग डांस, आरोही स्कूल नाथूसरी कलां राजस्थानी डांस, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेजाडेलां कलां एक्शन सांग पेश करेंगे। वहीं शाह सतनाम ग‌र्ल्ज स्कूल की छात्राएं टेबल डांस व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के विद्यार्थी भंगड़ा की प्रस्तुति देंगे। नेशनल कॉलेज की ओर से भी भंगड़ा, न्यू सतलुज स्कूल की ओर से राष्ट्रीय गान व डीएवी स्कूल की ओर से क्षेत्रीय डांस होगा। इसके अलावा राजकीय ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड की ओर से पंजाबी गिद्दा पेश किया जाएगा।

-----

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की हुई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड के लिए टीमों का चयन कर लिया गया है।

आत्मप्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा।

chat bot
आपका साथी