शहीद भगत ¨सह के जीवन पर कोरियोग्राफी देख हुए भावुक

जागरण संवाददाता, सिरसा: हाउ¨सग बोर्ड कालोनी स्थित श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकंडरी स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 12:17 AM (IST)
शहीद भगत ¨सह के जीवन पर कोरियोग्राफी देख हुए भावुक
शहीद भगत ¨सह के जीवन पर कोरियोग्राफी देख हुए भावुक

जागरण संवाददाता, सिरसा:

हाउ¨सग बोर्ड कालोनी स्थित श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को 30वां वार्षिक पारितोषिक वितरण गुरु जी समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त आम्ना तस्नीम, डीएफएससी डा. अशोक बांसल व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने किया।

--- मैं नई नवेली आई

स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद स्वागत गीत पेश किया। स्कूल की छात्रा सिमरन, प्रिया, आंचल, काजल, जिया, कोमल ने हरियाणावी गीत मैं नई नवेली आई गीत पर डांस किया। इसके बाद छात्र युवराज, शुभम, विशाल, दीपक, मनदीप ने शहीद भगत ¨सह के जीवन पर भंगड़ा प्रस्तुत किया। जिससे पंडाल में बैठे सभी भावुक हो गये। वहीं स्कूल की छात्रा शिवानी, गीता, प्रिया, ¨पकी, सुहाना ने पंजाबी गिदा गली गली विजंरा फिरदा पेश किया। स्कूली छात्रा आंचल, प्रिया, सिमरन ने राजस्थानी घुमर पर डांस किया।

-- गुरुओं का करें मान सम्मान :

कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त आम्ना तस्नीम ने कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे महान है। हमें अपने गुरुओं व माता पिता का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में बदलाव हो रहा है। पढ़ाई की तरफ बच्चे विशेष ध्यान दें। अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें। जिससे हमारी युवा पीढ़ी आगे बढ़ सके। जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। अभिभावक भी बच्चों को शिक्षा की तरफ दिलाने का कार्य करें। स्कूल की निदेशिका शशि सचदेवा ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है। स्कूल में समय समय पर अच्छे संस्कार देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्कूल प्रधानचार्या जयबाला ने स्कूल का रिपोर्ट कार्ड से अवगत करवाया। इस अवसर पर एडवोकेट श्यामलाल सचदेवा, भूपेश मेहता, प्रदीप कुमार, वीरभान मेहता, अरुण कुमार, चंद्रशेखर, रोहताश कुमार शर्मा, मधु कुकरेजा, प्रियंका, ऊर्जा सचदेवा, लक्ष्मी, संतोष, सिमरन, पूनम, रीता, रेखा शर्मा, वंदना, रीटा व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी