पंचायत का फैसला : बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना हो

डीडी गोयल, डबवाली अब शादी के लिए जमीन-जायदाद या फिर पैसा आधार नहीं बनेगा। घर में शौचाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 12:59 AM (IST)
पंचायत का फैसला : बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना हो
पंचायत का फैसला : बेटी की शादी उसी घर में करें जहां शौचालय बना हो

डीडी गोयल, डबवाली

अब शादी के लिए जमीन-जायदाद या फिर पैसा आधार नहीं बनेगा। घर में शौचालय होगा तो ही बहू मिलेगी। बेटियों की हिफाजत के लिए गांव की सरकार ऐसे निर्णय सुनाने लगी हैं। इस दिशा में डबवाली के गांव गोदिकां की पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर दिया। गांव की बेटी उसी घर में ब्याही जाएगी, जिस घर में शौचालय बना होगा। इस गांव से राजस्थान की सीमा करीब 12 किलोमीटर होने की वजह से अधिकतर बेटियां राजस्थान में ब्याही जाती हैं। ससुराल में शौचालय न होने के कारण बेटियों को असुरक्षा महसूस होती है। गांव गोदिकां की बात करें तो कोई खुले में शौच नहीं जाता। प्रत्येक घर में शौचालय बना हुआ है। गांव के इसी गौरवमयी पहलू को देखते हुए पंचायत ने ग्रामीणों की सहमति से उपरोक्त प्रस्ताव पारित किया।

फिल्म टॉयलेट से मिली प्रेरणा

पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट प्रदर्शित हुई थी। हरियाणा सरकार ने यह फिल्म पंचायत प्रतिनिधियों को दिखाई थी। जिस दिन गांव गोदिकां के सरपंच धर्मपाल मुंदलिया ने फिल्म देखी थी, उसी दिन निर्णय लिया था कि वे बेटियों की हिफाजत के लिए अनोखा निर्णय लेंगे। पिछले दिनों ग्राम सभा की बैठक में उन्होंने यह बात ग्रामीणों के आगे रखी तो पूरा गांव सहमत हो गया। ग्रामीणों की सहमति के बाद पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर दिया। यह लिखा है प्रस्ताव में

8 जून 2018 को पंचायत की बैठक में पारित हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि गांव गोदिकां खुले में शौचमुक्त गांव है। जिस पर प्रत्येक ग्रामीण को गर्व है। गांव कोई व्यक्ति बाहर खुले में शौच नहीं जाता। गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। गांव के प्रत्येक घर में आवश्यकता अनुसार शौचालयों का निर्माण हुआ है। इसलिए गांव के इस गौरवमयी ¨बदु को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा प्रण लिया गया कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति अपनी बहन-बेटी की शादी केवल उसी घर में करेगा, जिस घर में सुलभ शौचालय बना हुआ है। ग्रामीणों की सहमति से पंचायत ने बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव को लागू करवाने के लिए उपायुक्त की मार्फत सरकार के पास भेजा जाएगा।

-धर्मपाल मुंदलिया, सरपंच, गांव गोदीकां पंचायत ने बहुत अच्छी पहल की है। बेटी का रिश्ता तय करते समय प्रत्येक मां-बाप को लड़के वालों के आगे यह शर्त रखनी चाहिए कि शादी से पहले शौचालय जरुर बना लें। बेटियों की हिफाजत के लिए पंचायत का निर्णय बहुत लाभदायक साबित होगा। कोशिश रहेगी कि जिला सिरसा की सभी 338 पंचायतें इसका अनुसरण करें। पंचायतों को यह भी समझाया जाएगा कि अगर कोई बेटी उनके गांव की बहू बनकर आती है तो संबंधित घर में भी शौचालय बनाना जरुरी करें।

-प्रीतपाल ¨सह, डीडीपीओ, सिरसा

chat bot
आपका साथी