सिर पर दो बार कापा मारकर की गई थी उबर चालक की हत्या

संवाद सहयोगी, डबवाली : शुक्रवार को ब¨ठडा की फूल थाना पुलिस ने उबर चालक राकेश उर्फ ¨ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:43 PM (IST)
सिर पर दो बार कापा मारकर की गई थी उबर चालक की हत्या
सिर पर दो बार कापा मारकर की गई थी उबर चालक की हत्या

संवाद सहयोगी, डबवाली : शुक्रवार को ब¨ठडा की फूल थाना पुलिस ने उबर चालक राकेश उर्फ ¨बटू की हत्या के तीन आरोपितों को उनके पांच साथियों समेत एसडीजेएम सुख¨वद्र ¨सह की अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपितों का रिमांड जारी करते हुए सोमवार को पुन: अदालत में पेश करने के आदेश दिये।

थाना फूल प्रभारी एसआइ दर्शन ¨सह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपित गांव बुर्जगिल में हत्या की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार उबर चालक ¨बटू की हत्या करने वाले गांव पन्नीवाला मोरिकां निवासी गगनदीप ¨सह, विष्णु तथा बलकार ¨सह गांव बुर्जगिल में सुखप्रीत ¨सह उर्फ सुक्खा के पास ठहरे हुये थे। सुक्खा के पिता की तीन-चार साल पहले हत्या हो गई थी। सुक्खा उपरोक्त तीनों को शरण देकर पिता को मारने वालों से बदला लेना चाहता था। कुछ दिन पहले उन्होंने पिता के हत्यारों के साथ झगड़ा किया था। वह अपने साथियों समेत उनको मारने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित गांव रईया स्थित एक पेट्रोल पंप से 2000 रुपये का तेल भरवाकर फरार हो गये थे। आरोपितों ने स्वीकार किया है कि ¨बटू की हत्या के बाद उनका मोबाइल छीन लिया था। रिमांड अवधि के दौरान मोबाइल बरामद किया जाएगा। सिर पर कापा मारकर की ¨बटू की हत्या

फूल थाना इंचार्ज दर्शन ¨सह के अनुसार तीनों आरोपित पूरी तैयारी के साथ दिल्ली गये थे। बैग किट में उन्होंने हथियार छुपा रखे थे। उबर की कार किराये पर करवाने के बाद कालांवाली-हस्सू रोड पर आते ही दो बार कापा चालक के सिर पर मार दिया। छुरी उसके पेट में मार दी। ¨बटू की मौत के बाद उसके शव को मौजगढ़ नहर में फेंक दिया। हालांकि पकड़े जाने के तुरंत बाद आरोपितों ने गांव पन्नीवाला मोरिकां में मर्डर करने की बात स्वीकारी थी। सदर थाना डबवाली पुलिस ने गांव पन्नीवाला मोरिकां के खेत में खून से सने कपड़े, मिर्ची पाउडर, तौलिया आदि सामान बरामद किया था। कार चालक की हत्या के आरोपित गगनदीप ¨सह, विष्णु, बलकार ¨सह, उनके साथी सुखप्रीत, बलवंत, कुलवंत ¨सह, ते¨जद्र ¨सह, साहिल से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ की जाएगी। तीनों उबर चालक ¨बटू को रास्ते में फेंकने के बाद कार लेकर फरार होना चाहते थे। बाद में उसकी हत्या कर दी। दूसरी बार भी देसूमलकाना-हस्सू रोड पर ही स्विफ्ट लूटी थी, कार चालक को पीटने के बाद उसे वहीं फेंक गये थे। आरोपित लूटी गई कार को 1 लाख रुपये में बेचने की तैयारी कर रहे थे। अगर डकैती की योजना बनाते न पकड़े जाते तो गांव बुर्जगिल में मर्डर कर जाते। आरोपित गगनदीप पर संगत थाना पुलिस में एनडीपीएस का केस दर्ज है।

-एसआइ दर्शन ¨सह, प्रभारी, थाना फूल (ब¨ठडा)

chat bot
आपका साथी