इंटर यूनिवर्सिटी खेलने वाले फुटबाल खिलाड़ियों को नहीं मिली किट

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल प्रतियोग

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:06 PM (IST)
इंटर यूनिवर्सिटी खेलने वाले फुटबाल खिलाड़ियों को नहीं मिली किट
इंटर यूनिवर्सिटी खेलने वाले फुटबाल खिलाड़ियों को नहीं मिली किट

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल किट नहीं दी गई है। जिससे खिलाड़ियों में रोष है। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल प्रतियोगिता पंजाब के गो¨बदगढ़ में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए पुरुष वर्ग की फुटबाल टीम सोमवार को विवि से रवाना हुई। फुटबॉल टीम के खिलाड़ी नीरज कुमार, विक्रम, उदयपाल, पंकज व अक्षय ने कहा कि पिछले कई दिनों से खेल किट के लिए इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिना किट के ही तैयारी की है। विवि प्रशासन ने खिलाड़ियों को अनदेखा किया है।

इस टीम में शामिल खिलाड़ी शाह सतनाम कॉलेज के अंकुश, नीरज, कुलदीप ¨सह, अक्षय, अभिषेक श्योराण व कंवल कुमार, श्री गुरु हरी ¨सह कॉलेज जीवन नगर के पंकज, उदय पाल व भूपेंद्र, यूटीडी के विक्रम श्योराण, गुरप्रीत, सुरेश व कुमार महेश्वरी, राजकीय कॉलेज भटू के राम कुमार, एमएम कॉलेज फतेहाबाद के अमन व निखिल, जेसीडी विद्यापीठ के निहाल ¨सह, राजकीय नेशनल कॉलेज के विक्रम ¨सह, राजकीय कॉलेज भटू के सुरेश कुमार व डिफेंस कॉलेज टोहाना के विशाल कुमार ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी फुटबाल प्रतियोगिता में सीडीएलयू का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम को वीसी प्रो. विजय कुमार कायत, रजिस्ट्रार प्रो. असीम मिगलानी, प्रो. र¨वद्र पाल अहलावत, स्पोर्ट कौंसिल की आध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा, सचिव डॉ. ईश्वर मलिक, डॉ. सविता ढांडा ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

:::: खिलाड़ियों को खेल किट देने के लिए टेंडर किए जा चुके हैं। जल्द ही खिलाड़ियों को खेल किट दी जाएगी।

डॉ. ईश्वर मलिक, सचिव, स्पो‌र्ट्स कौंसिल, सीडीएलयू

chat bot
आपका साथी