पौधों की देखभाल भी जरूरी : साहू

संवाद सूत्र, नाथूसरी चौपटा : दैनिक जागरण की मिशन एक करोड़ पौधे अभियान के तहत शुक्रवार को गांव नाथूसरी

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 10:37 PM (IST)
पौधों की देखभाल भी जरूरी : साहू

संवाद सूत्र, नाथूसरी चौपटा : दैनिक जागरण की मिशन एक करोड़ पौधे अभियान के तहत शुक्रवार को गांव नाथूसरी कलां स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पौधरोपण किया गया। अभियान की शुरूआत चौपटा पंचायत समिति के चेयरमैन विरेंद्र साहु ने किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी उचित देखभाल भी करें। इसके लिए समय समय पर पौधों को पानी देते रहे। उन्होंने कहा कि हमें एक पौधा लगाकर उसकी तब तक देखभाल करें। जब तक वह पूरा वृक्ष बन जाये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण ने एक अच्छी मुहिम चलाई हुई है जिससे हमारा जिला काफी हराभरा होगा।

उधर चौपटा स्थित सीडीपीओ कार्यालय में आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्परों ने पौधरोपण किया। अभियान का शुभांरभ सीडीपीओ कविता रानी ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे बहुत जरूरी है। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों से कहां कि गांव में अपने केंद्रों परिसर में अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि आंगनवाड़ी केंद्र पौधों से हरे भरे हो।

पौधों की देखभाल भी जरूरी : बांसल

रानियां : केवल मात्र पौधरोपण करने से मनुष्य की जिम्मेवारी समाप्त नहीं हो जाती बल्कि पौधारोपण के बाद उसकी देखभाल करने की जिम्मेवारी भी उससे बड़ी है। यह बात लॉंस क्लब के जनपद के कोषाध्यक्ष पुनीत बांसल एडवोकेट ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौध रोपण के दौरान कही। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा 101 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा मुख्यातिथि थे।

डॉ. यज्ञदत्त ने कहा कि आज सबसे बड़ी समाजसेवा पौधारोपण व पौधों की देखभाल करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होने से मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है, वनों के कटाव से प्राकृतिक अंसुतलन हो गया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य में जितनी तेजी से वनों का कटाव किया गया है उतनी तेजी से पौधारोपण नहीं किया गया है, इसका नुकसान कहीं बाढ़ व कहीं सूखा पड़ने के रुप में मानव जाति को उठाना पड़ रहा है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हरप्रीत ¨सह मोंगा, तिलक गाबा, पुनीत बांसल एडवोकेट, जोन चेयरमैन राजेश बब्बर, बल¨जद्र ¨सह, सुरेंद्र चुघ, डा. सुमित ¨जदल, भरत चौधरी, सुख¨वद्र ¨सह मोर, सुरेश बठला, जो¨गद्र ¨सह, अतुल कुमार, अमरजीत ¨सह, लवली भाटिया, जगदेव ¨सह, लैक्चरार बूटा ¨सह, ¨प्रसिपल नरेश वर्मा व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी