हिसार रोड पर बीज की दुकान सील, बाजारों में निगम की कार्रवाई से नाराज व्यापारी काली पट्टी बांधकर संचालित करेंगे प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता रोहतक नगर निगम प्रशासन की रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। निगम प्रश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:51 AM (IST)
हिसार रोड पर बीज की दुकान सील, बाजारों में निगम की कार्रवाई से नाराज व्यापारी काली पट्टी बांधकर संचालित करेंगे प्रतिष्ठान
हिसार रोड पर बीज की दुकान सील, बाजारों में निगम की कार्रवाई से नाराज व्यापारी काली पट्टी बांधकर संचालित करेंगे प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, रोहतक

नगर निगम प्रशासन की रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। निगम प्रशासन की टीमों ने बाजारों में निरीक्षण किया। हिसार रोड पर एक बीज की दुकान खुली मिली। निगम की टीम ने जब मौके पर निरीक्षण किया तो दुकानदार वहां से जाने लगा। इसलिए निगम प्रशासन ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। वहीं, निगम प्रशासन की तरफ से की जा रही सीलिग और जुर्माने की कार्रवाई पर व्यापारी भड़क गए हैं। सोमवार को रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि प्रमुख बाजारों में विरोध स्वरूप दुकानदार काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन दो दिन चलेगा।

नगर निगम के एलओ(भूमि अधिकारी) सुरेंद्र गोयल के नेतृत्व में अलग-अलग बाजारों में टीमें पहुंची। बाजारों में दुकानें खुलीं हैं या फिर बंद हैं इसकी जांच की गई। टीमों ने वीडियोग्राफी की। शाम को हिसार रोड पर एक बीज की दुकान खुली मिलने पर इसे सील भी कर दिया गया। हालांकि दुकानदार ने तमाम बहाने बनाए हैं। वहीं, रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी ने बताया है कि रेलवे रोड, रेलवे रोड स्थित फोटो वाली गली, ज्वेलर्स एसोसिएशन, आउटर किला रोड, किला रोड, गोहाना अड्डा बाजारों के दुकानदार अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर नियमानुसार प्रतिष्ठान-दुकानों का संचालन करेंगे। यह भी कहा है कि इस दौरान लेफ्ट-राइट जिस दिन प्रतिष्ठान-दुकान खुलेगी उसी हिसाब से संचालक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। अगले दो दिन बाद आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। वर्जन

बाजारों में कार्रवाई पूरी पारदर्शिता से हो रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है। हमारा उद्देश्य किसी को तंग करना नहीं है, बल्कि बाजारों में बेहतर तरीके से संचालन कराना है।

सुरेंद्र गोयल, एलओ, नगर निगम्र

------- शहर के व्यापारियों की यह है राय :::::::::

1. प्रशासन की गाइडलाइन का करें पालन : गुलशन निझावन

रोहतक व्यापार मंडल के महासचिव गुलशन निझावन का कहना है कि इस समय देश-दुनिया कोरोना से लड़ाई लड़ रही है। लॉकडाउन में व्यापारियों ने पूरा सहयोग दिया। मैं तो यही कहूंगा कि इस वक्त कारोबार संचालित करने के साथ ही कोरोना से बचाव भी जरूरी है। प्रशासन ने जो नियम तय किए हैं उसी हिसाब से व्यापारी व दुकानदार अपने प्रतिष्ठान-दुकानों को खोलें। शारीरिक दूरी का भी पालन करें। मेरी तो यही राय है नियमों का पालन करेंगे तो फिर कार्रवाई क्यों होगी।

----------

2. मुख्यमंत्री से गुहार, कार्रवाई तत्काल रोंके : गुलशन ईशपुनियानी

कांग्रेस नेता और शौरी क्लाथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत भेजी है। इनका दावा है कि सभी बाजारों के व्यापारी शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं। फिर भी कार्रवाई हो रही है। इन्होंने तत्काल ही इस तरह की कार्रवाई रोकने की मांग की है। यह भी कहा है कि तंग बाजारों गांधी कैंप, किला रोड शौरी मार्केट चमेली मार्केट आदि बाजारों में पुलिस ज्यादा लगाए जाने की मांग की है।

---------

3. प्रशासन को दिखाना चाहिए नरम रूख : गुलशन डंग

व्यापारी नेता गुलशन डंग ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन को व्यापारियों के प्रति नरम रूख अपनाना चाहिए। इन्होंने कहा है कि सरकार और प्रशासन फिलहाल कार्रवाई करने के बजाय बाजारों में प्रतिष्ठान-दुकान सही तरीके से संचालित कराने के लिए कार्य करे। इन्होंने यह भी कहा है कि कार्रवाई से दुकानदारों में डर का माहौल है।

chat bot
आपका साथी