हादसों पर अंकुश लगाएंगे रेलवे के आधुनिक क्रॉसिग फाटक

- शहर में पांचों रेलवे क्रॉसिग पर लगाए जा रहे हैं आधुनिक फाटक जागरण संवाददाता रोहतक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब रेलवे द्वारा क्रॉसिग पर आटोमेटिक बैरियर लगाए जा रहे हैं। शहर के सभी पांच क्रॉसिग पर आटोमेटिक फाटक लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि इन्हें केवल एक बटन के माध्यम से आपरेट किया जा सकेगा। जबकि पुराने सिस्टम वाले फाटक को संचालित करने के लिए हैंडल का प्रयोग किया जाता था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 07:27 PM (IST)
हादसों पर अंकुश लगाएंगे रेलवे के आधुनिक क्रॉसिग फाटक
हादसों पर अंकुश लगाएंगे रेलवे के आधुनिक क्रॉसिग फाटक

जागरण संवाददाता, रोहतक : हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब रेलवे की ओर से क्रॉसिग पर आटोमेटिक बैरियर लगाए जा रहे हैं। शहर के सभी पांच क्रॉसिग पर आटोमेटिक फाटक लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि इन्हें केवल एक बटन के माध्यम से आपरेट किया जा सकेगा। जबकि पुराने सिस्टम वाले फाटक को संचालित करने के लिए हैंडल का प्रयोग किया जाता था।

शहर में ट्रेन गुजरने के दौरान लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए देश में पहला एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि अभी तक ट्रैक निर्माण का कार्य आधा भी नहीं हुआ है, जिसके चलते काम पूरा होने में एक वर्ष से अधिक का समय लगने की संभावना है। ऐसे में रेलवे क्रॉसिग पर लगे पुरानी तकनीकी के फाटक लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। अब रेलवे द्वारा इन्हें बदलकर आधुनिक तकनीकी के फाटक लगाए जा रहे हैं। पुराने फाटक को संचालित करने के लिए जहां हैंडल और चाबी का प्रयोग किया जाता है, वहीं नए फाटक को संचालित करने के लिए केवल एक बटन का प्रयोग किया जाएगा। इससे फाटक खोलने के दौरान लगने वाले समय में कमी आएगी और लोगों को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पुरानी तकनीकी वाले फाटक को खोलने के दौरान कई बार चाबी फंसने आदि की समस्या आ जाती थी, जिससे भी अब निजात मिल सकेगी।

रोहतक स्टेशन अधीक्षक यशपाल मीना ने बताया कि आधुनिक फाटक लगने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इंजीनियरिग विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। संभव है कि जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी