बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी दुष्कर्म के आरोप लगाकर करती थी ब्लैकमेल, केस दर्ज करने के आदेश

जागरण संवाददाता रोहतक बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी से दुष्कर्म के केस में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:06 PM (IST)
बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी दुष्कर्म के आरोप लगाकर करती थी ब्लैकमेल, केस दर्ज करने के आदेश
बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी दुष्कर्म के आरोप लगाकर करती थी ब्लैकमेल, केस दर्ज करने के आदेश

जागरण संवाददाता, रोहतक : बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी से दुष्कर्म के केस में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की कोर्ट में सुनवाई के दौरान मामला ही पलट गया। दुष्कर्म के आरोपित द्वारा कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी, तभी पता चला कि बास्केटबॉल खिलाड़ी पहले भी इसी तरह दुष्कर्म के आरोप लगाकर रुपये ऐंठ चुकी है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज है, जो सीजीएम कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपित की जमानत को मंजूर करते हुए एसपी को आदेश दिए हैं कि महिला खिलाड़ी पर मामला दर्ज कर रिपोर्ट दी जाए। यह था मामला

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के एक जिले की रहने वाली बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी रोहतक के एक कालेज में पढ़ती है। पिछले माह खिलाड़ी ने महिला थाने में शिकायत दी थी कि उसके संपर्क में कुछ समय पहले झज्जर जिले का रहने वाला कबड्डी खिलाड़ी जयदीप आया, जिसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपित उसे दिल्ली और हरिद्वार के होटल में भी लेकर गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराएं गए। कुछ ऐसे हुआ खुलासा

यह मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की कोर्ट में विचाराधीन था। आरोपित जयदीप ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान वहां पर एक अन्य वकील भी मौजूद थे। जिनसे पता चला कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला खिलाड़ी पहले भी ऐसे आरोप लगा चुकी है। कुछ समय पहले उसने सुरजीत नाम के एक युवक के खिलाफ शिकायत दी थी और बाद में उससे रुपये ऐंठ लिए थे। इसके बाद युवक ने सबूत इकट्ठा कर पुलिस को दिए, जिस पर पुलिस ने महिला खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, जो फिलहाल में सीजीएम कोर्ट में विचाराधीन है। यह भी पता चला कि महिला खिलाड़ी इसी तरह संगीन आरोप लगाकर रुपये ऐंठती है और बाद में समझौता कर लेती है। मामला सामने आने के बाद कोर्ट ने दूसरे केस का रिकार्ड खंगाला। इसके बाद कोर्ट ने आरोपित जयदीप की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया और रोहतक एसपी को आदेश दिए कि 15 दिन के अंदर महिला खिलाड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी रिपोर्ट दी जाए। एसपी को भी दे दिया था शपथ पत्र

पिछले माह दुष्कर्म का मामला दर्ज हो जाने के बाद महिला खिलाड़ी ने आरोपित से समझौता कर लिया और एसपी रोहतक को भी पत्र दिया कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती। लेकिन एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआइआर रद्द करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया था। कोर्ट में पहुंची थी महिला खिलाड़ी, मुझे आरोपित की जमानत पर आपति नहीं

महिला खिलाड़ी बृहस्पतिवार को कोर्ट में भी पहुंची थी, जहां उसने जज के सामने बताया कि उसे आरोपित की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है। उसे जमानत दे दी जाए। हालांकि महिला खिलाड़ी की इन हरकतों के बाद सभी को संशय हो गया था, लेकिन पुख्ता प्रमाण नहीं थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी