पुरुष वर्ग में एमडीयू रोहतक, महिला वर्ग में एचपीयू शिमला बनी चैंपियन

उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान महर्षि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:55 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:55 AM (IST)
पुरुष वर्ग में एमडीयू रोहतक, महिला वर्ग में एचपीयू शिमला बनी चैंपियन
पुरुष वर्ग में एमडीयू रोहतक, महिला वर्ग में एचपीयू शिमला बनी चैंपियन

जागरण संवाददाता, रोहतक : उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने पुरुष वर्ग तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने महिला वर्ग में खिताब पर कब्जा किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पर्यवेक्षक डा. सुनील कुमार ने प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। एमडीयू के खेल निदेशक डा. देवेंद्र ¨सह ढुल ने समारोह का संचालन किया।

एमडीयू के डा. मंगलसेन जिम्नेजियम हॉल में शनिवार को पुरूष वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक और पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शुरुआत में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 अंक की बढ़त बना ली थी। लेकिन पंजाबी विवि पटियाला के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करते हुए रोचक मोड़ पर खड़ा कर दिया। इसके पीछे एमडीयू के स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को मौका देना रहा।लेकिन पटियाला के खिलाड़ियों ने अंकों के अंतर को कम करते हुए एमडीयू की टीम में हलचल पैदा कर दी। एमडीयू की लीड ज्यादा होने के कारण आखिर में पटियाला को 50-43 के अंतर से मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह अन्य मुकाबला गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर और पंजाबी विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के मध्य मैच खेला गया। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर ने 49-40 के अंतर से जीत दर्ज की । अंकों के आधार पर एमडीयू प्रथम, जीएनडीयू अमृतसर दूसरे, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ तीसरे तथा पंजाबी विवि पटियाला चौथे स्थान पर रहा।

पंजाबी विवि पटियाला तीसरे इसी तरह महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के बीच फाइनल मैच खेला गया। शिमला ने 51-13 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। एमडीयू ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला को 33-17 के अंतर से हराया। एमडीयू अंकों के आधार पर दूसरे स्थान पर रही। कुरुक्षेत्र विवि तीसरे और पंजाबी विवि पटियाला चौथे स्थान पर रही। उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय की विजेता टीमें 17 से 20 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

chat bot
आपका साथी