आचार्य योगेंद्र गुट ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता रोहतक आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान पर सभा की संपत्तियों में अनियमितत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 08:26 PM (IST)
आचार्य योगेंद्र गुट ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
आचार्य योगेंद्र गुट ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रोहतक : आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान पर सभा की संपत्तियों में अनियमितता के आरोप लगाते हुए आचार्य योगेंद्र और उनके समर्थकों ने मंगलवार को भी मानसरोवर पार्क में धरना दिया। यहां दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के दौरान उन्होंने लघु सचिवालय पहुंचकर जिला उपायुक्त और एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर 11 मार्च को शहर में प्रदर्शन का निर्णय भी लिया है। बता दें कि पिछले सप्ताह भी प्रधान रामपाल और योगेंद्र गुट के बीच विवाद हो गया था। आचार्य योगेंद्र ने जहां प्रधान पर अनियमितता के आरोप लगाए हैं वहीं प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सभा की ओर से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए गए हैं, जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहे हैं और वे निराधार मुद्दों को उठाकर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं।

उधर, उपायुक्त डा. यश गर्ग को सौंपे ज्ञापन में आचार्य योगेंद्र ने दावा किया है कि वे दिसंबर 2019 तक सभा के निर्वाचित मंत्री हैं। पिछले साल 25 फरवरी को वे अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे तभी प्रधान मास्टर रामपाल के समर्थक वहां आए और कार्यालय छोड़ने को कहा। इस मौके पर पुलिस भी बुलाई गई और लिखित शिकायत दी गई। आचार्य का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ ही कार्रवाई कर दी और जेल भेज दिया। जबकि उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। उन्होंने 25 फरवरी को ही घटना के मामले में प्रधान व समर्थकों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आचार्य राजेंद्र, पंडित सत्यनारायण, देवराज आर्य पानीपत, जयपाल आर्य, पंडित राममेहर, अनिल आर्य, अजीत सिंह, भगत सिंह, आनंद मुनि, स्वामी सत्यानंद, राजपाल आर्य, जोगेंद्र आर्य, सत्यवीर शास्त्री आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी