महंतों पर हो रहे हमले से रोष, पुलिस से जल्द खुलासे की मांग

संवाद सहयोगी, सांपला : मंदिरों में महंतों पर हो रहे हमलों को लेकर रविवार को कस्बे म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:14 PM (IST)
महंतों पर हो रहे हमले से रोष, पुलिस से जल्द खुलासे की मांग
महंतों पर हो रहे हमले से रोष, पुलिस से जल्द खुलासे की मांग

संवाद सहयोगी, सांपला : मंदिरों में महंतों पर हो रहे हमलों को लेकर रविवार को कस्बे में परशुराम सेना की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सांपला और भैंसरू कलां में हुई घटना का एक सप्ताह में खुलासा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

भगवान परशुराम भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता संयोजक महामंडलेश्वर विधास्वरूप ने की। उन्होंने कहा कि हाल ही में सांपला व भैंसरु कलां समेत कई अन्य स्थानों पर मंदिरों में महंतों पर हमले हो चुके हैं। इसकी कड़े शब्दों में ¨नदा की जाती है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पुलिस से खुलासे की मांग की गई। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसके अलावा तय किया गया कि जल्दी ही प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन होगा। सेना के कानूनी सलाहाकार संदीप भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को एक नई दशा और दिशा देने का कार्य किया है, लेकिन कुछ राजनैतिक लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। नई कार्यकारिणी में प्रधान राजेश भारद्वाज, उप प्रधान प्रशांत कौशिक, महासचिव अनिल, सचिव हेमंत, कोषाध्यक्ष ऋषि भारद्वाज, कानूनी सलाहाकर संदीप भारद्वाज, प्रवीन, सुमित पहलवान, जितेंद्र ठेकेदार, विकास कौशिक, विकास अत्री, अरुण भारद्वाज को शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी