प्रमोशन और भर्ती संबंधी मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएसएओए) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से यमुनानगर स्थित निवास पर मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 09:56 AM (IST)
प्रमोशन और भर्ती संबंधी मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र
प्रमोशन और भर्ती संबंधी मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएसएओए) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से यमुनानगर स्थित निवास पर मिला। राज्य प्रधान बिजेंद्र हुड्डा की अगुवाई में अधिकारियों ने प्रमोशन, खाली पड़े पद भरने, स्कूल की ग्रांट व अन्य मुद्दों पर शिक्षा मंत्री को मांगपत्र सौंपा। राज्य प्रधान ने बताया कि बीईओ के 100 से ज्यादा पद खाल पड़े हैं। इसके अलावा बीईईओ, क्लास-1 और ज्वाइंट पद खाली पड़े हैं। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधमंडल को हर जरूरी सहयोग का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर रिटायर्ड डीइओ आनंद चौधरी, राज्य उपप्रधान डा. सुनील कंबोज, संरक्षक भूपेंद्र दलाल, महासचिव जोगेंद्र बेनिवाल, जितेंद्र शर्मा महेंद्र चौहान, सुनिता नैन, मुकेश शर्मा, महेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

यह रखी मांगी

- शिक्षा अधिकारियों जैसे ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, डीइओ, डीईईओ, प्रिसिपल डाइट, डिप्टी डीईओ, बीइओ व प्रिसिपल की प्रमोशन निश्चित समय से हो।

- असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर प्रमोशन नियमों के तहत हों।

- क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा निदेशालय के कार्यालय खोले जाएं और शक्तियों का विकेंद्रीकरण हो।

- जिला शिक्षा अधिकारियों को और शक्तियां प्रदान की जाए। ताकि, शिक्षकों व प्रिसिपल के कार्य जिला स्तर पर पूरे हो सकें।

- स्कूल के स्तर और विद्यार्थी की संख्या के अनुसार स्कूल को ग्रांट दी जाए।

- निदेशालय में शिक्षा अधिकारियों के लिए अलग से कक्ष स्थापित किया जाए।

- मुख्य अध्यापक की सिफारिश पर अनुशासन तोड़ने वाले शिक्षक पर जरूरी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी